फटा कुर्ता दिखाते हुए भाजपा विधायक सड़क पर लेटे, एसपी पर लगाया पिटाई का आरोप
प्रतापगढ़ जिले में रानीगंज से भारतीय जनता पार्टी के विधायक धीरज ओझा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विधायक आरोप लगा रहे हैं कि एसपी ने उन्हें ऑफिस में मारा है.

धीरज ओझा प्रतापगढ़ जिले में रानीगंज से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. विधायक जिस वक्त हंगामा कर रहे थे उस दौरान मौके पर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी भी नजर आ रही है. वीडियो में विधायक जोर-जोर से चिल्लाते हुए भी नजर आ रहे हैं.
#यूपी में प्रतापगढ़ से #BJP के विधायक धीरज ओझा फटा हुआ कुर्ता दिखा कर आरोप लगा रहे हैं कि ज़िले के #SP ने उन्हें ऑफिस में मारा pic.twitter.com/9twYvgvEb5
— पंकज झा (@pankajjha_) April 7, 2021
बीजेपी विधायक धीरज ओझा डीएम आवास पर धरने पर बैठ गए हैं. विधायक ने जमीन में लेटकर जमकर हंगामा किया. बीजेपी विधायक ने एसपी पर गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया और डीएम के कार्यालय से फटे कपड़े में बाहर निकले.
बता दें कि, वोटर लिस्ट नाम जुड़वाने को लेकर बीजेपी विधायक डीएम आवास पर धरने पर बैठे थे. डीएम और एसपी आवास पर मौजूद थे. मामला प्रतापगढ़ के डीएम कार्यालय का है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.