फतेहपुर: धाता में ट्रैक्टर ट्रॉली के कारण 14 घंटे तक सड़क जाम, जनता परेशान
धाता कस्बे के दीप नारायण चौराहा के पास मंगलवार रात करीब 10 बजे एक ट्रैक्टर की ट्रॉली का पहिया गड्ढे में फंसने और हुक टूटने के कारण सड़क पर भारी जाम लग गया।

फतेहपुर। धाता कस्बे के दीप नारायण चौराहा के पास मंगलवार रात करीब 10 बजे एक ट्रैक्टर की ट्रॉली का पहिया गड्ढे में फंसने और हुक टूटने के कारण सड़क पर भारी जाम लग गया। ट्रैक्टर पर कौशांबी जिले के सिराथू तहसील से वन विभाग की महुआ लकड़ी लदी थी। हुक निकल जाने से ट्रॉली सड़क पर खड़ी हो गई, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
दीप नारायण तिराहे से बाईपास तक खागा मार्ग पर चल रहे आरसीसी सड़क निर्माण कार्य के कारण पहले से ही वन-वे व्यवस्था लागू थी। इस वजह से जाम की स्थिति और गंभीर हो गई। चित्रकूट, बांदा, मध्यप्रदेश के कई जिलों से आने वाले सीमेंट, गिट्टी, और मोरंग लदे भारी वाहनों के साथ-साथ प्रयागराज, प्रतापगढ़, और रायबरेली से आने वाले वाहनों की हिनौता बाईपास तक लगभग 10 किलोमीटर लंबी कतार लग गई।
मोटरसाइकिल सवार किसी तरह बगल से निकल पाए, लेकिन चार पहिया वाहनों को कस्बे के अंदर प्रवेश करना पड़ा। धाता इंटर कॉलेज, ब्लॉक कार्यालय, और सीएचसी अस्पताल जाने वालों को अपने वाहन बाहर खड़ा करना पड़ा। स्कूली बच्चों और आम लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलते ही धाता थाना अध्यक्ष अंकुर कैथवास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने रात से ही पुलिस बल तैनात कर वाहनों को एक तरफ खड़ा करवाया, ताकि दूसरी तरफ से रास्ता खुला रहे और आपात स्थिति में वाहन निकल सकें।
करीब 14 घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे जेसीबी और हाइड्रा की मदद से ट्रॉली को हटाकर ट्रैक्टर में जोड़ा गया। इसके बाद मार्ग पूरी तरह सुचारू हो सका। इस घटना ने सड़क निर्माण और रखरखाव की समस्याओं को एक बार फिर उजागर किया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.