फतेहपुर
फतेहपुर में कार सवारों ने दुष्कर्म पीडि़ता को खेत से किया अगवा, भाई-भाभी समेत सात लोगों पर अपहरण का मुकदमा
दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ाकर आरोपित कुलदीप लोधी आदि के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर इन्हेंं गिरफ्तारी को जेल भेज दिया था। बताते हैं ये सभी जमानत पर छूट गए थे। सोमवार दोपहर दुष्कर्म पीडि़ता अपने मां व बहन के साथ नित्य क्रिया करने जंगल गई थी।

फतेहपुर ,अमन यात्रा । सदर कोतवाली के एक गांव में खेत में नित्य क्रिया करने गई दुष्कर्म पीडि़ता युवती को कार सवारों ने अगवा कर लिया। पुलिस ने पीडि़ता के पिता की तहरीर पर मंगलवार सुबह आरोपित व उसके भाई-भाभी समेत सात लोगों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तीन को गिरफ्तार भी कर लिया है। सदर कोतवाली के एक गांव निवासिनी किशोरी को 7 अक्टूबर 2019 को अगवा कर लिया गया था, जिसमें पुलिस ने किशोरी को बरामद कर उसके कोर्ट में 164 के तहत बयान कराया था।