फतेहपुर,अमन यात्रा । हथगाम थाना क्षेत्र के जगन्नाढ़ बाबा धाम, बड़ी संझिया गांव में शुक्रवार देर रात बाइक सवार तीन युवकों की सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकराने से मौत हो गई। दिवंगत दो सगे भाई थे, जबकि तीसरा चचेरा भाई था। पुलिस ने रात में ही तीनों शवों को मोर्चरी भिजवा दिया।
रायपुर मुआरी गांव निवासी सगे भाई 44 वर्षीय रामप्रकाश व 40 वर्षीय गंगाप्रसाद पुत्रगण बाबूलाल अपने चचेरे भाई 30 वर्षीय पप्पू पुत्र रामप्यारे के साथ मोटर साइकिल से रिश्तेदारों के यहां पलिया गांव गए थे। बताते हैं पलिया में तेरहवीं कार्यक्रम था। आयोजन में शामिल होने के बाद तीनों भाई वापस गांव लौट रहे थे। देर रात तीनों थाना क्षेत्र के जगन्नाढ़ बाबा धाम के सामने पहुंचे, तभी इनकी मोटर साइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। जोरदार टक्कर की वजह से बाइक चला रहे पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई। सगे भाइयों को मरणासन्न स्थिति में पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां ले जाते समय सगे भाइयों ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक आदित्य सिंह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। ट्रक के बारे में जानकारी की जा रही है।