फतेहपुरउत्तरप्रदेश

फतेहपुर में बड़ा हादसा, गंगा स्नान के दौरान पांच दोस्त डूबे, दो की मौत और अन्य दो लापता

शहर के मसवानी मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय आलोक गुप्ता 16 वर्षीय रितिक उमराव 18 वर्षीय अमित रैदास 18 वर्षीय यश शर्मा उर्फ नीशू 19 वर्षीय राघव शुक्ला 16 वर्षीय राज कश्यप 18 वर्षीय गोलू गुप्ता सोमवार को अपराह्न करीब एक बजे बाइक से हुसेनगंज थाने के ओम घाट भिटौरा पहुंचे।

फतेहपुर,अमन यात्रा : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दो परिवार की होली की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गईं, जब उन्हें अपने घर के चिराग के बुझने की खबर पता चली। दरअसल, होली के बाद ओम घाट भिटौरा में सात दोस्त गंगा स्नान करने के लिए आए थे। नहाते वक्त सात में से पांच दोस्त अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। बताया जाता है कि इस दौरान उनकी चीख सुनकर स्थानीय लोगों को उनके डूबने का आभास हुआ। जिस पर मौके पर आए गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत कर तीन को बाहर निकाला। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने दो को मृत घोषित कर दिया है। एक का इलाज अब भी चल रहा है जबकि दो दोस्त अब भी लापता हैं और गोताखाेर उनकी तलाश में जुटे हुए हैं।

इस प्रकार हुआ हादसा

र्मा उर्फ नीशू, 19 वर्षीय राघव शुक्ला, 16 वर्षीय राज कश्यप, 18 वर्षीय गोलू गुप्ता सोमवार को अपराह्न करीब एक बजे बाइक से हुसेनगंज थाने के ओम घाट भिटौरा पहुंचे। यहां पर सभी एक साथ गंगा स्नान के लिए  पानी में उतरे। अचानक राज कश्यप व गोलू गुप्ता ने अपने पांचों साथियों को डूबते देखा। दोनों बाहर निकले और शोर मचा दिया। खबर पुलिस को दी गई। इस पर स्थानीय गोताखोरों को लेकर पुलिस पहुंची। गोताखोरों ने आलोक, रितिक व अमित को खोज निकाला। तीनों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर चिकित्सक ने आलोक व रितिक को मृत घोषित कर दिया। अमित का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button