फतेहपुर
फतेहपुर में मिलावटी शराब पिलाने के मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, आबकारी इंस्पेक्टर व दारोगा समेत चार निलंबित
आबकारी आयुक्त व मंत्री तक पहुंचा मामला कई और भी अधिकारियों का भी नपना तय। गाजीपुर थानाध्यक्ष की भूमिका के विरुद्ध एसपी ने बैठा दी जांच। उधर गांव में दूसरे दिन भी जांच-पड़ताल का दौर जारी है। आबकारी सिपाही नारायणदत्त त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है।
