कानपुर देहात
फतेहपुर में यमुना में नहाने गईं पांच सहेलियां पानी के भंवर में फंसी, गोताखोरों ने चार को बचाया, एक लापता
पांचों बेटियां डूबने लगी तो स्थानीय लोगों ने चीख पुकार मचाई जिसके बाद गोताखोरों ने यमुना में छलांग लगाकर गुंजन ऊषा सोनम व श्रद्धा को निकाल लिया लेकिन रीना अब भी लापता है। मामले की सूचना पर एसडीएम प्रमोद झा व थानाध्यक्ष संदीप तिवारी पहुंचे।
