फतेहपुर – फतेहपुर जिले के जहानाबाद कस्बे में आज उस समय मातम पसर गया जब स्कूल से लौट रही एक छात्रा को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बेरहमी से रौंद दिया। इस भयावह हादसे में छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि स्कॉर्पियो चालक वाहन सहित मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
यह दुखद घटना जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला पोजेपुर में हुई। मृतक छात्रा की पहचान भूमिका (पुत्री मुकेश, निवासी भवानी सिंह का पुरवा, थाना जहानाबाद) के रूप में हुई है। भूमिका विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जहानाबाद में कक्षा 10 की छात्रा थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार दोपहर भूमिका अपने गांव के लड़के हिमांशु के साथ बाइक से स्कूल से घर लौट रही थी। जैसे ही वे पोजेपुर मोहल्ले के पास पहुंचे, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि भूमिका सड़क पर जा गिरी और स्कॉर्पियो उसे कुचलते हुए निकल गई।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल छात्रा को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने फरार स्कॉर्पियो और उसके चालक की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही वाहन और चालक को पकड़कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
राजेश कटियार, कानपुर देहात। गाँव के छोटे से प्राथमिक विद्यालय के बरामदे में मासाब कुर्सी…
पुखरायां।मलासा विकासखंड के हारामऊ गांव में बुढ़वा मंगल के अवसर पर रामलीला कार्यक्रम का आयोजन…
अनूप कुमार, कानपुर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के…
कानपुर देहात। जनपद में सोशल मीडिया पर एक युवती की अश्लील फोटो वायरल करने तथा…
कानपुर देहात। जनपद में शिवली थाना पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते…
कानपुर देहात। आगामी गणेश विसर्जन, बारावफात और अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से…
This website uses cookies.