G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

.फरार चल रहे अपराधी को सिकन्दरा पुलिस ने दबोचा

थाना सिकन्दरा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये वांछित चल रहे एक नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर जोगिन्दर कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में वादी मुकदमा जसबन्त सिंह पुत्र राम बाबू कुशवाहा निवासी ग्राम जटियापुर थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात ने दिनांक 06.01.2024 को दिये गये प्रार्थना पत्र जिसमें आरोपीगणों द्वारा वादी के साथ मारपीट व जान से मारने की नियत से सिर में हथौड़ा मारने तथा दुकान को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास करने के सम्बन्ध में दिया था।

ब्रजेन्द्र तिवारी, सिकन्दरा : थाना सिकन्दरा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये वांछित चल रहे एक नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर जोगिन्दर कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में वादी मुकदमा जसबन्त सिंह पुत्र राम बाबू कुशवाहा निवासी ग्राम जटियापुर थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात ने दिनांक 06.01.2024 को दिये गये प्रार्थना पत्र जिसमें आरोपीगणों द्वारा वादी के साथ मारपीट व जान से मारने की नियत से सिर में हथौड़ा मारने तथा दुकान को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास करने के सम्बन्ध में दिया था।

जिसपर मु0अ0सं0 05/24 धारा 307/436/511/147/34/323/506 भा0द0वि0 बनाम 1. शिवांकित पुत्र अज्ञात निवासी व थाना सिकन्दरा का0दे0 2. सोभित दुवे पुत्र पिनकू दुवे निवासी गुरदही बुजुर्ग थाना सिकन्दरा का0दे0 3. राजा कटियार पुत्र सुरेश कटियार 4. हेप्पी पुत्र अज्ञात निवासी गण सिकन्दरा थाना सिकन्दरा का0दे0 5. ज्ञानू पुत्र अज्ञात 6. अनुज कटियार पुत्र अज्ञात निवासीगण रोहिनी थाना सिकन्दरा का0दे0 7. डीके उर्फ अश्वनी कठेरिया पुत्र अज्ञात नि० बुधौली थाना सिकन्दरा का०दे0 8. अनी कटियार पुत्र अज्ञात नि० रोहिनी थाना सिकन्दरा का0दे0 9. आयुष नायक पुत्र हाकिम सिंह निवासी सधुआपुर थाना मंगलपुर का0दे0 10. अभिषेक सविता पुत्र अज्ञात नि0 कौरू थाना मंगलपुर का0दे0 11. मनीष पाल पुत्र अज्ञात नि० मानपुर थाना सिकन्दरा का0दे0 12. 1-2 लोग अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था ।

मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सिकन्दरा पुलिस द्वारा दिनांक 30.01.2024 को बुधौली इण्टर कॉलेज के सामने से मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त 1. डी के उर्फ अश्वनी कठेरिया पुत्र सरमन निवासी बुधौली थाना सिकन्दरा कानपुर देहात को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जा रहा है।

पूछताछ विवरण- साहब बीते 06.01.2024 को मुझसे व मेरे पक्ष के लोगो का पूर्व में विवाद आयुष नायक व उसके अन्य साथियों के साथ सन्दलपुर में हुआ था जिसको लेकर बदला लेने की नियत से जय गोपाल स्वीट्स मैंने व मेरे पक्ष ने आयुष नायक व उनको अन्य दोस्तों को बुलवाया जिनके आने के बाद हम दोनों पक्षों में आपस में विवाद शुरू हो गया।

जिसके बाद दुकान पर मौजूद सोहन और दीपक और अमन ने दुकान पर विवाद न करने को कहा लेकिन गुस्से में होने के कारण हम लोगो ने बात नही मानी और विवाद करते रहे तो सोहन ने हम लोगों को दुकान से निकल जाने को कहा जिससे हम दोनो पक्षो के सभी लोगों को गुस्सा आ गया तो हम सब ने एक स्वर में कहा कि जान से मार दो साले को खलीफा बनता है इतने में राजा कटियार उत्तेजित होकर जान से मारने की नियत से सोहन के सिर पर वार कर दिया और उसके बाद सभी लोगों ने कहा कि आग लगा दो साले की दुकान पर तो मैंने अपने साथ लाये पेट्रोल की बोतल से पेट्रोल निकाल कर छिड़क दिया और माचिस से आग लगाने के लिये माचिस की तीली जलाई तो वहीं खडे एक दूसरे ग्राहक ने माचिस की तीलियों को हाथ से बुझा दिया जिससे उसकी उंगलियां भी जल गई जब वहां कई लोगों ने हम लोगों को ललकारा तो हम सभी लोग धमकी देते हुए भाग गये । साहब मुझपे पहले भी कई मुकदमे है इस लिये मुझे अपराध करते हुए कोई डर नही लगता साहब मुझसे गलती हो गई थी मुझे माफ कर दो।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

उत्तर प्रदेश में विश्वकर्मा पूजा को बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज

राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More

36 minutes ago

डीएम का आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण, सात कर्मचारी नदारद

कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More

54 minutes ago

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरी महिला को बचाने उतरा जेठ, दोनों की मौत

मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More

2 hours ago

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा,रोटावेटर की चपेट में आकर युवक की मौत

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More

3 hours ago

बिग ब्रेकिंग: सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त करने में जुटी योगी सरकार

सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More

4 hours ago

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदर्शन और ज्ञापन का दिखा असर

लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More

4 hours ago

This website uses cookies.