रनियां। रनियां थाना क्षेत्र के रायपुर गजनेर पर बंजारी ताला के पास लूट की सूचना पर डायल 112 पुलिस और रनियां पुलिस मौके पर पहुंची। दोनो पक्षों को पुलिस थाना ले आई। पुलिस ने छानबीन शुरू की। फर्जी लूट की सूचना और झगड़ा करने पर पुलिस ने दोनो पक्षों को 151 की कार्यवाही की गई है।
गजनेर थाने के पेराजोर निवासी चंद्र प्रकाश व इंद्र प्रकाश पुत्रगण कृष्ण कुमार लोडर लेकर रायपुर एक होटल में पहुंचे। इसके बाद कानपुर के कोयला नगर निवासी हिमांशु सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह व कानपुर के गल्ला मंडी निवासी योगेश पुत्र श्याम सिंह अपनी बाइक लेकर उसी होटल में पहुंचे। लोडर सवार एक होटल से समोसा खरीदने के बाद वह लोडर लेकर जाने लगे, बाइक लोडर आगे खड़ी थी। उसको हटाने के लिए दोनो पक्षों में विवाद हो गया। स्थानीय लोगो ने दोनो पक्षों को शांत कराकर भेज दिया। इसके बाद दोनो पक्षों ने श्यामपुर के पास बंजारी ताला लड़ाई झगड़ा करने लगे।
इसके बाद हिमांशु और योगेश ने 112 पुलिस को लूट होने की सूचना। इधर, लूट की सूचना पर पहुंची रनियां मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनो पक्षों को थाने ले आई। पुलिस ने चारो से पूरे मामले में पूछताछ की। पूछने पर उन चारो ने झगड़े की मामले की बात कबूली। इस संबध में रनियां एसओ महेंद्र कुमार ने बताया कि लूट की सूचना फर्जी थी। मामला झगड़ा का था। फर्जी सूचना देने और झगड़ा करने को लेकर 151 का चालान किया गया है।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.