उत्तरप्रदेशकानपुर
फर्रुखाबाद के गांव में बांटी गई शराब पीने से एक की मौत, भाई की हालत बिगड़ी
मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव पिलखना के मजरा नगला खरा में दो दिन पहले कुछ लोगों ने शराब वितरित की थी। इस शराब को गांव के ही 70 वर्षीय महाराज सिंह और उनके छोटे भाई झब्बू सिंह ने मंगलवार रात को पी थी।
