कानपुर,अमन यात्रा। गांवों में इस बार होली पर पियक्कड़ों की पौ बारह रही। पंचायत चुनाव के माहौल में जमकर शराब बांटी जा रही है। गांव में बांटी गई शराब को पीने से दो सगे भाइयों की हालत बिगड़ गई। एक भाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया तो दूसरा अभी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा तो पुलिस हरकत में आ गई।
मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव पिलखना के मजरा नगला खरा में दो दिन पहले कुछ लोगों ने शराब वितरित की थी। इस शराब को गांव के ही 70 वर्षीय महाराज सिंह और उनके छोटे भाई झब्बू सिंह ने मंगलवार रात को पी थी। उसके बाद दोनों लोगों की हालत बिगड़ गई। बुधवार को दोनों ने गांव के ही झोलाछाप से इलाज कराया, लेकिन जब हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो फर्रुखाबाद शहर के निजी अस्पतालों में दोनों को भर्ती कराया गया। गुरुवार तड़के इलाज के दौरान महाराज सिंह ने दम तोड़ दिया। झब्बू सिंह का इलाज किया जा रहा है। कुछ लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को दी। इस पर अचरा चौकी प्रभारी किरन पाल नागर गांव पहुंचे और घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ की। क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौर ने कहा कि घटना संज्ञान में आई है। मौके पर जाकर जांच की जाएगी।