फल दुकानदार ने मारपीट करने और जेब से रुपये पार हो जाने की शिकायत की
गांव में फलों की दुकान खोले युवक ने फल के थोक विक्रेता पर मारपीट किये जाने और इसी दरम्यान जेब से करीब 13 हजार रुपये पार हो जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
कोंच(जालौन)। गांव में फलों की दुकान खोले युवक ने फल के थोक विक्रेता पर मारपीट किये जाने और इसी दरम्यान जेब से करीब 13 हजार रुपये पार हो जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तीतरा खलीलपुर निवासी उदयवीर पुत्र जगमोहन कुशवाहा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह गांव में ही फलों की दुकान खोले हुए है।उसने बताया कि रविवार की सुबह करीब 7 बजे उसने कोंच स्थित फल मंडी में रसीद की थोक की दुकान से एक क्रेट आम(दशहरी) खरीदी जिसमें कुछ आम दागी थे जिसको लेकर उसने बाद में आकर उन दागी आमों को बदलने की बात पहले ही कर ली थी।उदयवीर ने प्रार्थना पत्र में बताया कि जब उसने क्रेट में से दागी आम छांटकर वापस लेने के लिए कहा तो रसीद ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गाली गलौज कर उसे लात घूसों से मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी।उदयवीर ने प्रार्थना पत्र में बताया कि मारपीट के दौरान किसी व्यक्ति ने उसके पेंट के पीछे की जेब में रखे करीब 13 हजार रुपये पार कर दिये।उदयवीर ने उक्त घटना को लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग पुलिस से की है।