जालौन: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत, जनपद जालौन में खरीफ सीजन 2025 में बड़ी संख्या में किसानों की फसल का बीमा किया गया है। लेकिन, बीमा प्रक्रिया में देरी को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने संबंधित अधिकारियों और बैंकों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि किसानों को योजना का पूरा लाभ समय से मिलना चाहिए, जिसके लिए बैंकों को अधिक सक्रियता से काम करना होगा।
बैठक में बताया गया कि अब तक 52,507 किसानों का डेटा बीमा पोर्टल पर अपलोड हो चुका है, जबकि 47,160 किसानों के प्रीमियम की जानकारी अभी भी अपलोड की जा रही है। इस पर गंभीरता जताते हुए डीएम ने बैंक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अगले तीन दिन के भीतर शत-प्रतिशत किसानों का डेटा पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तकनीकी या प्रशासनिक देरी के कारण किसानों को बीमा भुगतान में कोई भी दिक्कत आती है, तो इसके लिए बैंक और संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने पारदर्शिता और किसानों की सुविधा के लिए बैंकों और बीमा कंपनियों को आपसी समन्वय बनाकर काम करने पर जोर दिया।
डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि जिन किसानों का बीमा हो चुका है, उनके बीमा प्रमाण पत्र कैंप लगाकर समय से वितरित किए जाएं। इससे किसानों को योजना की पूरी जानकारी भी मिल सकेगी और वे निश्चिंत होकर कृषि कार्य कर सकेंगे।
बैठक में उप कृषि निदेशक एसके उत्तम, लीड बैंक मैनेजर अनुराग सक्सेना, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव और अन्य संबंधित अधिकारी व बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कानपुर देहात। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा आगामी त्यौहारों…
पुखरायां। कानपुर देहात में एक चोरी का मामला सामने आया है।देवराहट थाना क्षेत्र के चैन…
कानपुर देहात। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा के निर्देशन और खंड शिक्षा अधिकारी…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बृजेश यादव ने…
कानपुर देहात ।राजपुर थाना परिसर में गुरुवार को बारावफात त्योहार को लेकर पीस कमेटी की…
दो आरोपी गिरफ्तार,एक फरार, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी कानपुर देहात। जनपद में…
This website uses cookies.