कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

फाइनल में आरएलसी कानपुर की टीम ने सैफई की टीम को किया पराजित 

मलासा विकासखंड के बरौर कस्बे में स्वर्गीय बॉबी सचान की पुण्य तिथि में टाइटन क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच खेले गए।

Story Highlights
  • विजेता तथा उपविजेता टीम को शील्ड एवम नगद पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया
  • विजेता तथा उपविजेता टीम के कप्तान को प्रोफेसर डॉक्टर महेंद्र सिंह ने क्रमशः 5100 तथा 3100 रुपए की चेक देकर सम्मानित किया।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के बरौर कस्बे में स्वर्गीय बॉबी सचान की पुण्य तिथि में टाइटन क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच खेले गए।

फाइनल मुकाबला आरएलसी कानपुर तथा सैफई के मध्य खेला गया।आरएलसी कानपुर की टीम ने सैफई की टीम को पराजित कर मैच अपने पक्ष में कर लिया।इस अवसर पर विजेता तथा उपविजेता टीम को शील्ड एवम नगद पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया तथा मौजूद लोगों को संबोधित भी किया गया।

विकासखंड के बरौर कस्बे में टाइटन क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को आजमगढ़,आगरा,इटावा,सैफईकानपुर,उरई,लखनऊ इत्यादि जनपदों से कुल 35 टीमों ने प्रतिभाग किया।पहला सेमी फाइनल मैच पटेल बरौर व आरएलसी कानपुर के मध्य खेला गया।जिसमें आरएलसी की टीम ने पटेल बरौर की टीम को 21.12,12.21 तथा 21.17 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।दूसरा सेमी फाइनल मैच सैफई व अर्मापुर के मध्य खेला गया।

मुकाबले में सैफई की टीम ने अर्मापुर की टीम को 21.14 तथा 21.15 से पराजित कर अपनी जीत दर्ज कराई तथा फाइनल में प्रवेश किया।तत्पश्चात फाइनल मैच आरएलसी कानपुर तथा सैफई के मध्य खेला गया।आरएलसी कानपुर की टीम ने सैफई की टीम को 21.17,21.19 तथा 21.19 से पराजित कर मैच अपने पक्ष में कर लिया।विजेता टीम के कप्तान अतुल यादव तथा उपविजेता टीम के असित यादव को शील्ड तथा नगद पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया।

विजेता तथा उपविजेता टीम के कप्तान को प्रोफेसर डॉक्टर महेंद्र सिंह ने क्रमशः 5100 तथा 3100 रुपए की चेक देकर सम्मानित किया।मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान ने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।इससे हमारा शारीरिक तथा मानसिक संतुलन बना रहता है और हमारे व्यक्तित्व,आत्मविश्वास के विकास में मदद करता है।जिला पंचायत सदस्य सीमा संखवार ने कहा कि खेल का हमारे जीवन में एक अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए क्योंकि खेल हमारे दिमाग व शरीर को स्वस्थ्य और सक्रिय रखने में मदद करता है।

बच्चों के जीवन में खेल बड़ी उपलब्धियों को प्राप्त करने का रास्ता है।लेकिन ये उनकी गतिशीलता और अनुभव पर अधिक निर्भर करता है।खेल से हम सीख सकते हैं कि हमें अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों से कैसे लड़ना चाहिए।कार्यक्रम को जिला मंत्री डिंपल सचान,जिला पंचायत सदस्य संजय सचान,प्रोफेसर डॉक्टर महेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट सैफई के असित यादव को दिया गया।मैच में कमेंट्रेटर की भूमिका नृपेंद्र सचान,जे डी सचान,गिरधारी,तालिब,नागेश सचान व सूर्यकांत मिश्रा ने निभाई।कार्यक्रम का संचालन।रेफरी की भूमिका रीतेश सचान,अमित द्विवेदी,गणेश सचान,शिवप्रसाद ने निभाई।इस मौके पर संतोष सचान,अमरनाथ सचान,डॉक्टर जन्मेजय सचान,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कटियार,मो आरूफ,मो फैयाद,प्रधान प्रतिनिधि सुरजीत कुमार,ग्राम प्रधान रामलखन सचान,राजनरायण उपाध्याय, सालिद सिद्दीकी,डॉक्टर सोनेलाल सचान,निशांत सचान,महेश संखवार,डिप्टी एस पी अनिल सचान,रामेंद्र सिंह,डॉक्टर सोनेलाल सचान,विनीत,दीपक,लल्लू आदि मौजूद रहे।

 

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button