फाइन आर्ट्स विभाग के छात्रों ने बनाई कानपुर विथिका पेंटिंग
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग के पेंटिंग और एप्लाइड आर्ट्स के छात्रों ने कानपुर विथिका नाम की पेंटिंग बनाई।
कानपुर,अमन यात्रा ।छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग के पेंटिंग और एप्लाइड आर्ट्स के छात्रों ने कानपुर विथिका नाम की पेंटिंग बनाई। इस पेंटिंग की लम्बाई 7 फीट और चौड़ाई 27 फीट है। यह पेंटिंग कानपुर शहर और छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की थीम पर आधारित है। इसमें कानपुर की शान पवित्र गंगा और उसके घाटों को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्याल्य के प्रांगण के संयोजन में दिखाया गया है। इस पेंटिंग में महिर्षि वाल्मीकि और लव-कुश के चित्रों को भी बनाया गया है। कानपुर के महान क्रांतिकारी तांत्या टोपे, कैप्टन लक्ष्मी सहगल के चित्रों को भी इस पेंटिंग में दिखाया गया है। छत्रपति शाहू जी महाराज की छवि को मुख्य रूप से इस पेंटिंग में दर्शाया गया है। विश्वविद्याल्य के एलुमनाई अटल बिहारी वाजपई और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के चित्रों को भी बनाया गया है।
कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने इस पेंटिंग की सराहना करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में भी फाइन आर्ट्स विभाग इसी तरह के रचनात्मक कार्य करते हुए हमेशा आगे बढ़ाता रहे। फाइन आर्ट्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सचिव गौतम ने बताया की यह पेंटिंग कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक का ड्रीमवर्क है और उनकी प्रेरणा से ही पेंटिंग को बच्चों के सहयोग से बनाया गया। इस पेंटिंग को ऐक्रेलिक (Acrylic) रंगों के इस्तेमाल से 20-25 दिनों में तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक उन्होंने 150 से ज्यादा पेंटिंग्स बनाई है और कानपुर विथिका पेंटिंग अब तक का उनका सबसे शानदार कार्य है। यह पेंटिंग डॉ सचिव गौतम के मार्ग निर्देशन में प्रियांशी खड़का, प्रतीक कुमार मिश्रा, शुभांश श्रीवास्तव, नितिन गुप्ता, स्वप्ना वर्मा, यश विक्रम सिंह, शोभना मिश्रा, प्रतिष्ठा दुबे के द्वारा बनाई गयी है।