फार्म 12 डी के माध्यम से वृद्धजन एवं दिव्यांग घर से कर सकेंगे वोट
निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि दिव्यांग,85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा प्राप्त होगी

- बी0एल0ओ0 के माध्यम से वितरित होगा फार्म 12 डी
कानपुर देहात। निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि दिव्यांग,85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा प्राप्त होगी। ये मतदाता स्वेच्छा से फार्म 12 डी के माध्यम से मतदान कर सकते हैं,फार्म 12 डी बी एल ओ के माध्यम से वितरित कराया जाएगा तथा जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा। 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं हेतु जनपद में एक विशेष हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 752394 7005 स्थापित किया गया है, किसी भी जानकारी /सहायता हेतु उक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.