फेक वीडियो कॉल के जरिए ऐंठ लिए गए ढाई लाख रुपए,पुलिस बोली जांच जारी
बीते कुछ समय में सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल बनाकर दोस्त बनाना और फिर फ्रॉड करते हुए लूट की घटनाओं ने आम लोगों में डर पैदा कर दिया है।
- आधी रात फ्रेंड रिक्वेस्ट,डर्टी चैटिंग और आफत
ब्रजेंद्र तिवारी,मुंबई। बीते कुछ समय में सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल बनाकर दोस्त बनाना और फिर फ्रॉड करते हुए लूट की घटनाओं ने आम लोगों में डर पैदा कर दिया है।अक्सर वॉट्सएप फेसबुक और इंस्टा पर फर्जी दोस्तों द्वारा सेक्सटार्सन जैसी घटनाएं भी सुनाई देती हैं जो बेहद परेशान करने वालीं हैं।
एक बार फिर ऐसी ने युवाओं को सावधान किया है जो आधी रात को सोशल मीडिया पर प्रोफाइल अपडेट करने के शौकीन हैं।दरअसल आधी रात को इंस्टाग्राम पर मिले फ्रेंड रिक्वेस्ट और उसके बाद चैटिंग एक युवक के लिए जाल बन गई।बैंक कर्मचारी को धमकी देकर ढाई लाख रुपए हड़प लेने का मामला सामने आया है।मुंबई में 15 अगस्त की रात यह घटना घटी।निजी बैंक में सीनियर एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत 26 वर्षीय युवक ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मुंबई के प्रभादेवी इलाके में रहने वाले युवक को सुबह एक बजे इंस्टाग्राम पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आया।कृति शर्मा नाम के अकाउंट से आए रिक्वेस्ट को स्वीकार करने के बाद तुरंत चैटिंग शुरू हो गई।ऐसा पुलिस में दर्ज एफआईआर में बताया गया है।चैटिंग के दौरान युवती ने मोबाइल नंबर मांगा।युवक ने अपना मोबाइल नंबर दे दिया।इसके बाद युवती ने वॉट्सएप पर वीडियो कॉल किया।
कॉल रिसीव करते ही युवक ने देखा कि दूसरी ओर युवती नग्न अवस्था में है।युवक को भी अपने कपड़े उतारने का इशारा किया गया।शिकायत में आरोप है कि युवक को पता ही नहीं चला कि युवती ने कब वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।इसके बाद सुबह 1.20 बजे उसी नंबर पर उसका नग्न वीडियो भेज दिया गया।धमकी दी गई कि मांगी गई रकम अगर नही दी गई तो इंस्टाग्राम पर उसके सभी कोंटेक्स्ट को यह वीडियो भेज दिया जायेगा।
पहले एक लाख रुपए देकर वीडियो डिलीट करवाने की बात कही गई।इस तरह बार बार धमकी देकर ढाई लाख रुपए ऐंठ लिए गए।पांच यूपीआई ट्रांजेक्शन के जरिए युवक ने पैसे ट्रांसफर किए।जब धमकियां मिलना बंद नहीं हुईं तो युवक को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ और उसने दादर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।भारतीय दण्ड संहिता और आईटी कानून की विभिन्न धाराओं सहित पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस ने बताया कि जांच जारी है।लेकिन ये महज एक ही घटना नहीं है बल्कि ऐसी घटनाएं देशभर में बढ़ने लगीं हैं।लेकिन इससे सबक लेने की जरूरत है ताकि किसी मुसीबत में न फंस जाएं आप।