UP Weather Update: यूपी में कहर बरपा रही ठंड, मौसम विभाग का अनुमान- अभी कुछ दिन और सताएगी बर्फीली हवा
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. यूपी में भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है. कई इलाकों में कोहरे का भी असर देखने को मिल रहा है.

लखनऊ,अमन यात्रा . देश के कई हिस्सों में ठंड अपना कहर बरपा रही है. कई राज्यों में बर्फीली हवाओं से लोग ठिठुरने को मजबूर हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. यूपी में भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है. कई इलाकों में कोहरे का भी असर देखने को मिल रहा है. जाड़े में स्मॉग के कारण लोगों को सांस संबंधित दिक्कतें भी हो रही हैं.
मौसम विभाग की माने तो यूपी, दिल्ली और उत्तराखंड के अलावा कई राज्यों में शीत लहर अगले दिन तक परेशान करेगी. यानी अगले कुछ दिन और लोगों को ठंड से छुटकारा नहीं मिलने वाला है. खासतौर पर पश्चिमी यूपी में शीत लहर का ज्यादा असर रहेगा. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी से मैदानों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
मेरठ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री
राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री है जबकि अधिकतम यहां 19 डिग्री रहने का अनुमान है. वहीं, मेरठ में भी न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहने का अनुमान है. यहां अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहेगा. दिल्ली से सटे नोएडा में गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि, काशी में भी ठंड से राहत नहीं है. यहां फिलहाल 13 डिग्री तापमान है.
अस्पतालों में बढ़े सांस के मरीजों की संख्या
पारा गिरने के साथ ही लोगों में सांस संबंधित समस्याएं भी देखने को मिल रही हैं. कोहरे और स्मॉग के चलते लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और आगरा के अस्पतालों में सांस से संबंधित रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि हवा में स्मॉग अधिक होने के कारण सांस के मरीजों के लिए समस्या पैदा कर रहा है.
कोहरे के कारण सड़क हादसों में इजाफा
उधर, घना कोहरा सड़क हादसों का कारण भी बन रहा है. संभल जिले में घने कोहरे के कारण बुधवार को रोडवेज बस और टैंकर में भीषण टक्कर हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि इसमें 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 21 घायल हो गए.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.