उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज
फेसलेस डिजिटल स्टूडेंट सर्विसेज पोर्टल का राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया उद्घाटन
छात्रों को अंकपत्र, प्रवजन प्रमाणपत्र, सत्यापन, नाम संशोधन के लिए विभिन्न विभागों के चक्कर न लगाने पड़े, इसके लिए विश्वविद्यालय के पी.एम.यू. सेल द्वारा फेसलेस डिजिटल स्टूडेंट सर्विसेज पोर्टल निर्मित किया गया।

कानपुर,अमन यात्रा। छात्रों को अंकपत्र, प्रवजन प्रमाणपत्र, सत्यापन, नाम संशोधन के लिए विभिन्न विभागों के चक्कर न लगाने पड़े, इसके लिए विश्वविद्यालय के पी.एम.यू. सेल द्वारा फेसलेस डिजिटल स्टूडेंट सर्विसेज पोर्टल निर्मित किया गया। पोर्टल का उद्घाटन राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया। इसके लिए उन्होंने कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य अन्य विश्वविद्यालयों के नजीर बनते हैं। इस तरह की व्यवस्था सभी विश्वविद्यालयों में होनी चाहिये। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि सीएसजेएमयू डिजिटलाइजेशन तथा अकादमिक विकास की ओर अग्रसर निरंतर कार्यरत है, इसी दिशा में कार्य करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा छात्रहित के लिए एक और कदम उठाया गया।
इस पोर्टल के माध्यम से वि.वि. तथा इससे संबद्ध महाविद्यालयों के छात्रों को विभिन्न ऑनलाइन सेवाएं मिल सकेंगी। यह पोर्टल पूरी तरह से गोपनीयता के साथ फेसलेस प्रणाली पर कार्य करेगा, जिससे किसी भी छात्र की बिना निजी जानकारी जाने उसके सभी प्रमाणपत्र में संशोधन का कार्य हो सकेगा और छात्रों के डैशबोर्ड पर ही प्रमाणपत्र कि जानकारी उपलब्ध हो जायेगी।
विश्वविद्यालय की इस फेसलेस डिजिटल स्टूडेंट सर्विसेज पोर्टल के बनने से संशोधन कार्यों के लिए अब छात्रों को भटकना नहीं पड़ेगा, न ही उनका समय व्यर्थ होगा। पहले दूर-दराज से आये छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में ये पोर्टल छात्रों की सुविधा के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.