G-4NBN9P2G16
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुंभी स्थित भारत ऑयल एंड वेस्ट मैनेजमेंट फैक्ट्री में कार्यरत एक 52 वर्षीय मजदूर बीते 30 दिसंबर को फैक्ट्री में काम करते वक्त अचानक पेट में सरिया लग जाने के चलते बुरी तरह घायल हो गया था।शुक्रवार शाम कानपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मजदूर की मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं घटना से आक्रोशित परिजनों ने शनिवार को मुआवजे की मांग को लेकर फैक्ट्री के बाहर शव रखकर हंगामा किया।फैक्ट्री मालिक द्वारा मुआवजे की बात मान लिए जाने के पश्चात परिजन शांत हुए।
देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार डेरापुर थाना क्षेत्र के दुर्जनपुरवा गांव निवासी उदयवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय हरदेव सिंह उम्र करीब 52 वर्ष अकबरपुर कोतवाली के कुंभी गांव स्थित भारत ऑयल एंड वेस्ट मैनेजमेंट फैक्ट्री में मजदूरी करता था।बीते 30 दिसंबर को फैक्ट्री में काम करते समय अचानक पेट में सरिया घुस जाने के चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।जिसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहां पर शुक्रवार शाम उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर एस आई ब्रजकिशोर ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।वहीं घटना से आक्रोशित परिजनों ने शनिवार को फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग को लेकर फैक्ट्री के बहार शव रख हंगामा शुरू कर दिया।काफी देर तक चले हंगामाबाजी के पश्चात फैक्ट्री मालिक द्वारा मुआवजा राशि दिए जाने के आश्वाशन के पश्चात परिजन शांत हुए।देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया।कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि दोनो पक्षों में आपस में समझौता करा दिया गया है।
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More
This website uses cookies.