बंद कमरे में मिली महिला कांस्टेबल और सिपाही की लाश,पुलिस महकमें में मचा हड़कंप
प्रयागराज में मंगलवार को एक बंद कमरे में एक महिला कांस्टेबल और सिपाही की लाश मिली है।महिला कांस्टेबल की पहचान प्रिया और सिपाही की पहचान राजेश के रूप में हुई है।राजेश का शव पंखे से लटका मिला जबकि प्रिया की लाश बेड पर पड़ी थी।सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।

प्रयागराज/पुखरायां। प्रयागराज में मंगलवार को एक बंद कमरे में एक महिला कांस्टेबल और सिपाही की लाश मिली है।महिला कांस्टेबल की पहचान प्रिया और सिपाही की पहचान राजेश के रूप में हुई है।राजेश का शव पंखे से लटका मिला जबकि प्रिया की लाश बेड पर पड़ी थी।सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।फोरेंसिक की दो टीमों को मौके पर बुलाया गया है।माना जा रहा है कि दोनों ने आत्महत्या की है।पुलिस पूरे मकान की तलाशी ले रही है।
पुलिस का कहना है कि पूरा मामला सामने आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।पुराने शहर के शाहगंज थाना क्षेत्र का मिन्हाजपुर इलाका घनी आबादी के बीच है।यहां कई लॉज और होटल हैं।एक तीन मंजिला इमारत में कई लोग किराए पर रहते हैं।प्रयागराज पर्यटन थाने में तैनात महिला सिपाही प्रिया तिवारी ने भी इसी मकान की दूसरी मंजिल पर किराए पर कमरा लिया था।वहीं कमरे में मृत मिला सिपाही राजेश वैष्णव एसीपी कोतवाली के ऑफिस में तैनात था।
सिपाही राजेश मंगलवार को ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो साथी पुलिसकर्मी उसका पता लगाने लगे।शाम 7 बजे के बाद पुलिस को सूचना मिली कि महिला कांस्टेबल का कमरा अंदर से बंद है।इसके बाद शाहगंज कोतवाली थाने की फोर्स के साथ डीपीपी मौके पर पहुंचे।काफी मशक्कत कर कमरा खोला गया तो कमरे में राजेश का शव पंखे से लटक रहा था।जबकि दूसरे कमरे में प्रिया की लाश बेड पर पड़ी थी।सूचना मिलने पर पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा भी मौके पर पहुंच गए।फोरेंसिक की दो टीमें व डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई।दोनों कमरों से उंगलियों के निशान उठाए गए हैं।बताते हैं कि सिपाही राजेश मथुरा का रहने वाला है जबकि प्रिया तिवारी कानपुर की है।कमरे में सुसाइड नोट की तलाश की जा रही है।
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा का कहना है कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।शुरुवाती जांच में पता चला है कि सिपाही राजेश ने आत्महत्या की है वहीं महिला सिपाही प्रिया की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी।उनकी मोबाइल की कॉल डिटेल भी जांच की जा रही है।जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.