G-4NBN9P2G16
प्रयागराज/पुखरायां। प्रयागराज में मंगलवार को एक बंद कमरे में एक महिला कांस्टेबल और सिपाही की लाश मिली है।महिला कांस्टेबल की पहचान प्रिया और सिपाही की पहचान राजेश के रूप में हुई है।राजेश का शव पंखे से लटका मिला जबकि प्रिया की लाश बेड पर पड़ी थी।सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।फोरेंसिक की दो टीमों को मौके पर बुलाया गया है।माना जा रहा है कि दोनों ने आत्महत्या की है।पुलिस पूरे मकान की तलाशी ले रही है।
पुलिस का कहना है कि पूरा मामला सामने आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।पुराने शहर के शाहगंज थाना क्षेत्र का मिन्हाजपुर इलाका घनी आबादी के बीच है।यहां कई लॉज और होटल हैं।एक तीन मंजिला इमारत में कई लोग किराए पर रहते हैं।प्रयागराज पर्यटन थाने में तैनात महिला सिपाही प्रिया तिवारी ने भी इसी मकान की दूसरी मंजिल पर किराए पर कमरा लिया था।वहीं कमरे में मृत मिला सिपाही राजेश वैष्णव एसीपी कोतवाली के ऑफिस में तैनात था।
सिपाही राजेश मंगलवार को ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो साथी पुलिसकर्मी उसका पता लगाने लगे।शाम 7 बजे के बाद पुलिस को सूचना मिली कि महिला कांस्टेबल का कमरा अंदर से बंद है।इसके बाद शाहगंज कोतवाली थाने की फोर्स के साथ डीपीपी मौके पर पहुंचे।काफी मशक्कत कर कमरा खोला गया तो कमरे में राजेश का शव पंखे से लटक रहा था।जबकि दूसरे कमरे में प्रिया की लाश बेड पर पड़ी थी।सूचना मिलने पर पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा भी मौके पर पहुंच गए।फोरेंसिक की दो टीमें व डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई।दोनों कमरों से उंगलियों के निशान उठाए गए हैं।बताते हैं कि सिपाही राजेश मथुरा का रहने वाला है जबकि प्रिया तिवारी कानपुर की है।कमरे में सुसाइड नोट की तलाश की जा रही है।
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा का कहना है कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।शुरुवाती जांच में पता चला है कि सिपाही राजेश ने आत्महत्या की है वहीं महिला सिपाही प्रिया की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी।उनकी मोबाइल की कॉल डिटेल भी जांच की जा रही है।जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More
This website uses cookies.