बच्चियों को टैंपो में छोड़ महिला हुई फरार,पुलिस ने सूझबूझ से बच्चियों को पिता से मिलवाया
कानपुर देहात में एक बेहद चौकाने वाली खबर सामने आई है।यहां शनिवार सुबह एक महिला दो बच्चियों को टैंपो में बिठाकर फरार हो गई।जब काफी समय बीत गया और महिला वापस नहीं आई तो टैंपो ड्राइवर ने महिला को तलाश किया लेकिन उसका कहीं कुछ अता पता नहीं चल सका।टैंपो ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए दोनो बच्चियों को पुलिस चौकी में सुपुर्द कर दिया

पुखरायां।कानपुर देहात में एक बेहद चौकाने वाली खबर सामने आई है।यहां शनिवार सुबह एक महिला दो बच्चियों को टैंपो में बिठाकर फरार हो गई।जब काफी समय बीत गया और महिला वापस नहीं आई तो टैंपो ड्राइवर ने महिला को तलाश किया लेकिन उसका कहीं कुछ अता पता नहीं चल सका।टैंपो ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए दोनो बच्चियों को पुलिस चौकी में सुपुर्द कर दिया।स्थानीय लोगों द्वारा बच्चियों की पहचान करने के बाद सूचना परिजनों को दी गई।विधिक कार्यवाही के पश्चात बच्चियों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।मामला कानपुर देहात के देवीपुर चौकी क्षेत्र का है।पुलिस की सूचना पर देवीपुर चौकी पहुंचे बरौर गांव निवासी कल्लू खटिक ने बताया कि उसकी शादी झारखंड के कादल गांव में हुई थी।जो थाना मोहम्मदगंज में पड़ता है।उसकी पत्नी बेबी कुछ महीनों से अपने मायके अपनी मां के पास रह रही है।वह दोनो बच्चियों को भी अपने साथ में ले गई थी।शनिवार सुबह उसकी नानी शकुंतला उसकी बड़ी बेटी पांच वर्ष व छोटी बेटी तीन वर्ष को देवीपुर में छोड़कर चली गई।पुलिस ने बड़ी सूझबूझ के चलते दोनो बेटियों को सकुशल उसके पिता से मिला दिया।बच्चियों को देख पिता फूट फूट कर रोने लगा।देवीपुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि दोनो बच्चियों को विधिक कार्यवाही के पश्चात सकुशल पिता के सुपुर्द कर दिया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.