अमन यात्रा ,कानपुर देहात : तमाम कोशिशों के बाद भी परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार नहीं हो पा रहा है। बीएसए रिद्धी पाण्डेय के निरीक्षण के दौरान परिषदीय प्राइमरी व जूनियर के ज्यादातर बच्चे शुद्ध हिंदी नहीं पढ़ पाए और न ही पहाड़ा सुना पाए। संबंधित से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने आज झीझक ब्लॉक के 2 विद्यालयों एवं रसूलाबाद के एक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स के साथ-साथ निपुण भारत के संचालन की स्थिति देखी। निरीक्षण में स्कूलों में काफी कमियां पाई गई। झीझक के प्राथमिक स्कूल रतनपुर के निरीक्षण में कक्षा चार के बच्चे हिंदी का पाठ नहीं पढ़ पाए। बीएसए ने नाराजगी जताते हुए हेडमास्टर समेत समस्त सहायक व शिक्षामित्र से तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है। झीझक के संविलियन विद्यालय जिनई के कई बच्चे पहाड़ा नहीं सुना पाए।
यहां शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया गया। इसके बाद रसूलाबाद विकासखंड के संविलियन विद्यालय जोत का निरीक्षण किया। यहां सभी पैरामीटर्स संतृप्त मिले, बच्चों का शैक्षिक स्तर भी बेहतर पाया गया। बीएसए ने विद्यालय व स्टाफ की तारीफ भी की। बाकी स्कूलों के निरीक्षण में किचन गार्डन, शौचालय की स्थिति, चहारदीवारी साज-सज्जा जैसी कमियां पाई गई। इस पर बीएसए ने संबंधित प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव से संपर्क कर कमियां दूर करें।