बच्चों की अपार आई डी के कारण वेतन भुगतान रोकना शिक्षक हितों की अनदेखी – बृजेश यादव जिलाध्यक्ष
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कानपुर देहात की जिला कार्यकारिणी की द्वितीय मासिक बैठक जिला अध्यक्ष बृजेश यादव की अध्यक्षता में बीएसए कार्यालय के प्रांगण में आहूत की गई। जिसमें जिले के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर सर्वसम्मत से विभिन्न प्रस्ताव पारित कर बीएसए से वार्ता की गई
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कानपुर देहात की जिला कार्यकारिणी की द्वितीय मासिक बैठक जिला अध्यक्ष बृजेश यादव की अध्यक्षता में बीएसए कार्यालय के प्रांगण में आहूत की गई। जिसमें जिले के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर सर्वसम्मत से विभिन्न प्रस्ताव पारित कर बीएसए से वार्ता की गई।
जिसमें बच्चों की अपार आईडी के कारण आ रही समस्याओं को लेकर किसी भी शिक्षक का वेतन ना रोकने के संदर्भ में ज्ञापन भी दिया गया। चयन वेतनमान की फाइलों को तत्काल निस्तारित करने, शिक्षकों के अवरुद्ध वेतन एवं अन्य कार्रवाइयों को तत्काल बहाल करने, रसोइया मानदेय समय से निर्गत करने, निलंबित शिक्षकों को तत्काल बहाल करने की मांग की गई। बैठक में जिला महामंत्री आदित्य गौतम, जिला कोषाध्यक्ष अरुण कटियार, संयुक्त मंत्री विष्णु मिश्रा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेंद्र यादव जिला संगठन मंत्री विमल सचान, जिला महिला उपाध्यक्ष पूनम सचान जिला उपाध्यक्ष महेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष बलराम शंखवार ब्लॉक अध्यक्ष अकबरपुर हिमांशु त्रिपाठी ब्लॉक अध्यक्ष मैथा आनंद मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष मलासा इंद्रजीत यादव ब्लॉक अध्यक्ष सरवन खेड़ा धीरेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष जैनेंद्र यादव ब्लॉक अध्यक्ष अमरौथा राजेन्द्र बाबू यादव ब्लॉक मंत्री अभिषेक द्विवेदी, आदित्य राव सुमन, ब्लॉक मंत्री झींझक विजय कुमार माथुर सुशील कुमार तिवारी अखिलेश कठेरिया राघवेंद्र सिंह अनिल कुमार अनिल कुशवाहा सुनील कुमार परमेंद्र त्रिपाठी दिनेश कुशवाहा राघवेंद्र निरंजन मुस्तकीम मंसूरी आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.