अमरौधा : विकासखंड अमरौधा के आंगनबाड़ी केंद्रों और परिषदीय विद्यालयों के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए आयोजित “हमारा विद्यालय, हमारा आंगन, हमारे बच्चे” उत्सव का गुरुवार को स्थानीय नेशनल इंटर कॉलेज सभागार में भव्य समापन हुआ। इस रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा, उत्साह और सीखने की ललक ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ईश्वरकांत मिश्रा ने कहा, “आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के लिए मजबूत नींव तैयार करने का आधार हैं। यहां खेल और आनंद के माध्यम से पढ़ाई को रोचक बनाकर बच्चों को जोड़ा जा सकता है, ताकि वे भविष्य में स्वतः उत्साहित होकर पढ़ाई से जुड़ें।” उन्होंने बताया कि शासन द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए संसाधन और नियमित प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे शिक्षा का स्तर और बेहतर हो सके।
शिक्षा विभाग के एआरपी रवि द्विवेदी ने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए कहा, “बच्चों को शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ प्रारंभिक शिक्षा में बौद्धिक विकास भी जरूरी है। खेल-खेल में मौखिक भाषा विकास, संख्या ज्ञान और परिवेश से जुड़ाव जैसी गतिविधियां बच्चों को पढ़ाई से जोड़ने का बेहतरीन तरीका हैं।” उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का हवाला देते हुए कहा कि बाल वाटिका से कक्षा 2 तक के बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रवि द्विवेदी ने समुदाय से अपील की कि वे बच्चों को प्रोत्साहित करें और घर पर स्कूल की गतिविधियों को दोहराएं, ताकि बच्चे और बेहतर तरीके से सीख सकें।
एआरपी दिनेश बाबू ने कहा, “प्राइमरी और आंगनबाड़ी के बच्चों को एक साथ गतिविधियों में शामिल करने से उनके सीखने के अवसर बढ़ते हैं। यह सहयोगात्मक माहौल बच्चों के लिए लाभकारी है।”
कार्यक्रम में बाल वाटिका, कक्षा 1 और कक्षा 2 के निपुण बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बच्चों की चमकती आंखों और आत्मविश्वास ने माहौल को और जीवंत बना दिया।
इस मौके पर शिक्षक संकुल लोकेश द्विवेदी, योगेंद्र त्रिवेदी, विमल सचान, सुरेश बाबू, सुदीप सचान, अरविंद यादव, आलोक यादव, सतीश यादव, दीपिका, आरती और हिमांशु जैसे शिक्षकों ने सक्रिय योगदान दिया।
यह उत्सव न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारने का मंच बना, बल्कि शिक्षा और समुदाय के बीच एक मजबूत कड़ी स्थापित करने का संदेश भी दे गया।
पुखरायां।बरौर थाना परिसर में सोमवार को आगामी चैत्र नवरात्रि,रमजान पर्वों को लेकर संभ्रांत नागरिकों संग…
कानपुर देहात। जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में थाना…
कानपुर देहात के मैथा क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। बहला-फुसलाकर भगाए गए…
कानपुर देहात के मैथा क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ कुंतल…
कानपुर देहात: जनपद में आज एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर…
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के 8 साल पूरे…
This website uses cookies.