बच्चों को पढ़ाई के साथ संस्कारवान बनाना आवश्यक: पायल लाठ
बिलासपुर में इन दिनों तेज ठंड का प्रकोप जारी है। समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग को सर्दी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला अग्रवाल संगठन, बिलासपुर इकाई ने एक सराहनीय पहल की।
- ठंड में राहत: पायल लाठ के नेतृत्व में महिला अग्रवाल संगठन की मानवता भरी पहल
- छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला अग्रवाल संगठन, बिलासपुर इकाई ने बच्चों को वितरित किए गर्म कपड़े
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। बिलासपुर में इन दिनों तेज ठंड का प्रकोप जारी है। समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग को सर्दी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला अग्रवाल संगठन, बिलासपुर इकाई ने एक सराहनीय पहल की। संगठन ने नेहरू नगर स्थित तेजस्विनी छात्रावास में रह रही बच्चियों के साथ मिलकर एक सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।
पायल लाठ की अगुवाई में भजन-कीर्तन से कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम की शुरुआत भजन-कीर्तन से हुई, जिसमें छात्रावास की बच्चियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उनकी मधुर आवाज में गाए गए भजन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। भजन-कीर्तन के बाद संगठन की ओर से बच्चियों को नए कपड़े, गर्म स्वेटर और स्नैक्स (चिप्स) वितरित किए गए। ठंड के इस मौसम में इन उपहारों ने बच्चियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।
पायल लाठ का बच्चों के संस्कार और शिक्षा पर जोर इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष पायल शब्द लाठ ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार देना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि संस्कारवान शिक्षा बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद करती है। तेजस्विनी छात्रावास का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि यहां रहने वाली 24 बच्चियां नियमित रूप से शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ संस्कारों की शिक्षा भी ले रही हैं।
प्रार्थना और आत्मनिर्भरता का महत्व: पायल लाठ का संदेश पायल लाठ ने यह भी कहा कि छात्रावास में हर शाम प्रार्थना का आयोजन किया जाता है, जिसमें बच्चियां भजन गाती हैं। यह न केवल उनकी आध्यात्मिक उन्नति के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी भी बनाता है। उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी अपील की कि वे जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए आगे आएं।
अनिता अग्रवाल ने दी शुभकामनाएं कार्यक्रम में संगठन की उपाध्यक्ष अनिता गणेश अग्रवाल भी मौजूद थीं। उन्होंने भी बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग को ऐसी पहल में योगदान देना चाहिए। अनिता अग्रवाल ने कहा कि सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े और जरूरी वस्त्र वितरित करना एक छोटा सा प्रयास है, लेकिन यह जरूरतमंदों के लिए बहुत बड़ी राहत साबित होता है।
सदस्यों का योगदान और अनुभव कार्यक्रम के दौरान संगठन के अन्य सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और बच्चियों के साथ समय बिताया। यह आयोजन न केवल बच्चियों के लिए बल्कि संगठन के सदस्यों के लिए भी एक प्रेरणादायक अनुभव रहा। इस पहल ने समाज में मानवता और करुणा का संदेश फैलाया।