अमन यात्रा, शिवली। गुरुवार की देर रात जमीनी विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की बेरहमी से लोहे के सावर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पत्नी पत्नी ससुराली जनो से बचाव के लिए गुहार लगाती रही लेकिन परिजन हाथ पर हाथ धरे तमासा देखते रहे। आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को लगता ही पुलिस मौके पर पहुंचते ही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। देर रात घटना घटित होते ही अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर कोतवाल को जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश दिए हैं।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेहटा निवासी शशिकांत उर्फ द्वारकेश पुत्र रामपाल उम्र 30 वर्ष घर पर ही था तभी जमीनी विवाद के चलते गुरुवार की रात करीब 10 बजे बड़े भाई शैलेन्द्र उर्फ पिंटू से कहा सुनी शुरू हो गयी। बात इतनी बढ़ी की मारपीट होने लगी। इतने में मारपीट से बचने के लिए जान बचाकर खेतो की ओर शशिकांत भागा तभी वह तारो में फस कर गिर गया। उतने में ही आरोपी बड़े भाई ने बेरहमी से लोहे के सावर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पत्नी ज्योति ससुराली जनो से हाथ जोड़ पति के बचाने की गुहार लगाती रही लेकिन ससुराली जन ससुर राम पाल मां रामदेवी बहन शहलसुता , शहल वंदना , सुषमा तमाशबीन बने देखते रहे किसी ने बीच बचाव करने की कोशिश नही की।
ये भी पढ़े- पुलिस आयुक्त डॉ.आर.के.स्वर्णकार ने परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली
आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे , क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद तनु उपाध्याय समेत शिवली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच घटना क्रम की जानकारी लेकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर आरोपी ससुर रामपाल जेठ पिन्टू देवर लवकुश के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। मृतक की पत्नी ज्योति ने बताया कि पति प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर थे।परिजनों से जमीनी विवाद चल रहा था ससुर जमीन का हिस्सा नही दे रहे थे।
आरोपी ने पिछले कुछ माह पूर्व मारपीट कर पति को घायल कर दिया था। जिसकी पुलिस को तहरीर दी गयी थी बाद में मामले को दबा दिया गया था। मृतक की दो पुत्री लक्ष्मी 5 वर्ष व दिव्यांशी 1 वर्ष की है जिसमे लक्ष्मी का पैर टूटा है पिता के चले जाने से रो रो कर बुरा हाल है। कोतवाल एसएन सिंह ने बताया की मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
कानपुर देहात: बिजली विभाग पुखरायां कस्बा में बिजली चोरी और अन्य अनियमितताओं को लेकर सख्त…
This website uses cookies.