फ्रेश न्यूजउत्तराखंड
बदरीनाथ धाम में जमकर हुई बर्फबारी, मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से राहत
बदरीनाथ में मौसम का रूख बदला है. मंगलवार शाम को यहां जमकर बर्फबारी हुई है. जिसकी वजह से ठंडक बढ़ गई है.

बर्फबारी से बढ़ी ठंडपूरे बदरीनाथ धाम में बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है और बदरीनाथ धाम में नर नारायण, नीलकंठ, सतोपंथ, माणा बसुधारा ,स्वर्गारोहिणी की चोटियां बर्फ से ढक चुकी हैं. बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को खुलने हैं. मंगलवार शाम से यहां जमकर बर्फ़बारी के हुई, जिसकी वजह से यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बदरीनाथ धाम, हेमकुण्ड साहिब, फूलों की घाटी, औली ,गोरसों बुग्याल सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फ़बारी का दौर जारी है. निचले क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश और ओलविष्टि से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
बारिश का अनुमान
मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के कई क्षेत्रों में बादल छाये रह सकते हैं. उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ जगह भारी बारिश हो सकती है.
वहीं, अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ भी गिर सकती है. कई पर्वतीय इलाकों में ओले गिरने का भी अनुमान है. साथ ही कहीं-कहीं बिजली भी चमक सकती है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.