उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
बरसात से पहले नगर निकायों में साफ सफाई, जलभराव इत्यादि समस्याओं को करायें दुरस्त : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में नगरीय विकास अभिकरण एवं नगरीय निकाय की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई।

कानपुर देहात,अमन यात्रा ; जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में नगरीय विकास अभिकरण एवं नगरीय निकाय की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। बैठक में नगरीय निकाय की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों से सफाई अभियान के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली, साथ ही खाली जगहों पर कूड़ा डंप करने वालों को नोटिस देने एवं आवश्यकता पड़ने पर जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को नगरीय क्षेत्र में घूम रहे छुट्टा पशुओं को पकड़ने के भी निर्देश दिए। नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में कूड़ा निस्तारण को लेकर की जा रही कार्यवाही के संबंध में भी जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों से जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि बरसात का समय आने वाला है, इसमें अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर कही भी जल भराव न हो इस पर विशेष कार्यवाही करें, अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अपने अपने क्षेत्रों में अमृत चौराहा बनाये, खेल के मैदान बनाये एक अच्छा नगर निकाय को विकसित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बारे में कुल पात्रों के मुकाबले कितने लोगों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त जारी की जा चुकी है, उसके संबंध में जानकारी ली।
प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के तहत निर्मित आवासों के जीओ टैगिंग में तेजी लाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन आवेदनकर्ताओं ने ऋण के लिए आवेदन किया है, उनसे संबंधित बैंक अधिकारियों से संपर्क कर शीघ्र आवेदनकर्ताओं को ऋण उपलब्ध कराएं। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.