कानपुर देहात में रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई वहीं चार अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा है तथा घायलों को उपचार के लिए सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।हादसा कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के मूडादेव गांव के पास रविवार सुबह करीब आठ बजे हुआ।
किदवई नगर कानपुर निवासी चालक रुद्राक्ष दुबे 25 वर्ष,पूजा मिश्रा 35 वर्ष,वीर मिश्रा 11 वर्ष,वीरा मिश्रा व मीरा सक्सेना उम्र करीब 65 वर्ष सभी लोग स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर बरसाने से लौटकर कानपुर वापस जा रहे थे।इसी दौरान सिकंदरा थाना क्षेत्र के मूडादेव गांव के पास नेशनल हाइवे पर उनकी कार हाइवे पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई।हादसे में कार में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए।हादसे के बाद कार सवारों में अफरा तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी महेश कुमार ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकालकर एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जहां पर मौजूद चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत मीरा सक्सेना को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है।
थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है वहीं चार अन्य लोग घायल हुए हैं।मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर देहात: कानपुर देहात में जिला प्रशासन ने जीएसटी चोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते…
सिकंदरा/कानपुर देहात : कानपुर देहात के सिकंदरा कस्बे में उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति की…
कानपुर देहात: कानपुर देहात के पुखरायां मेनरोड बस स्टॉप स्थित पाण्डेय जी के हाता में…
कानपुर देहात : पुखरायां नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत विद्यार्थी…
उरई,जालौन। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० लखनऊ व जिलाधिकारी जालौन के आदेशानुसार व…
कानपुर देहात: जनपद के ग्राम पंचायत बलियापुर के बलियापुर डेरा में शनिवार को सुहेलदेव भारतीय…
This website uses cookies.