बरातियों से भरी बस ट्रैक्टर से टकरा कर खंती मे पलटी, कई घायल
बुधवार रात भीतरगाँव चौकी के बेहटा बुजुर्ग के पास बरातियों से भरी बस ट्रैक्टर से टकरा कर खंती मे घुस गई। घटना में बस में बैठी लगभग आठ बाराती घायल हो गए। बुधवार रात करीब नौ बजे नर्वल क्षेत्र के बेहटा पाली गाँव से घाटमपुर के चंवर स्योराढ़ी गांव बरात ले जा रही बस जैसे ही भीतरगाँव चौकी के बेहटा बुजुर्ग गाँव के किनारे पहुंची ही थी की सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकराते हुए खंती में जा घुसी
- नर्वल थाना क्षेत्र के बेहटा पाली से चंवर स्योराढ़ी घाटमपुर जा रही थी बरात
घाटमपुर कानपुर नगर। बुधवार रात भीतरगाँव चौकी के बेहटा बुजुर्ग के पास बरातियों से भरी बस ट्रैक्टर से टकरा कर खंती मे घुस गई। घटना में बस में बैठी लगभग आठ बाराती घायल हो गए। बुधवार रात करीब नौ बजे नर्वल क्षेत्र के बेहटा पाली गाँव से घाटमपुर के चंवर स्योराढ़ी गांव बरात ले जा रही बस जैसे ही भीतरगाँव चौकी के बेहटा बुजुर्ग गाँव के किनारे पहुंची ही थी की सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकराते हुए खंती में जा घुसी। स्थानीय लोगों ने घटना देखी तो बस की ओर दौड़े।बस पलटती देख बरातियों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से भीतरगाँव सीएचसी पहुँचाया।
बस पलटने से करीब आठ लोग घायल हो गए। घायलों में रंजीत निवासी अमौली,मुकेश पुत्र जगदीश उम्र 23 निवासी बेहटा सकत,संतोष पुत्र इंद्रपाल 40 निवासी मोहार थाना फतेपुर,देधराज पुत्र रामनाथ निवासी बकेवर,रामरातन 75 बेहटा सकत,करन पुत्र बाबूराम पाली,हिमांशु पुत्र गंगाराम निवासी बेहटा सकत,अंशू पुत्र पप्पू निवासी बेहटा सकत,अंशू पुत्र पप्पू बेहटा सकत मे चार घायलों का उपचर कर घर भेज दिया। वहीं अन्य चार बरातियों के गंभीर घायल होने से कानपुर रेफर कर दिया गया है।.