पुखरायां।बरौर थाना परिसर में सोमवार को आगामी चैत्र नवरात्रि,रमजान पर्वों को लेकर संभ्रांत नागरिकों संग शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में पर्वों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।
वहीं अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात भी कही गई।बैठक में हिंदू तथा मुसलमान दोनों सम्प्रदाय के लोगों ने हिस्सा लिया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए नवागत थाना प्रभारी हरिओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि सभी लोग पर्व को शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण वातावरण में मनाएं।शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस की मदद करें।इस दौरान अराजकता फैलाने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा सके।कानून व्यवस्था कायम रखना पुलिस की प्राथमिकता है।अमन चैन में खलल डालने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी।
इस दौरान मिशन शक्ति तथा साइबर सुरक्षा पर भी चर्चा की गई।थाना प्रभारी ने स्पष्ट तौर पर चेताया कि गौकशी जैसे संगीन मामलों में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने आम जनमानस से अपील की ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते अपराधियों को सजा मिल सके।उन्होंने कहा कि थाना परिसर में न्याय की उम्मीद के लिए आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुना जाएगा।फरियादी बेहिचक थाने पर आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।इस अवसर पर एस आई अतेंद्र सिंह,दिनेश मिश्रा,बदरे आलम,नवनीत सचान,संतोष धीरज,इब्ने अब्बास,मो जाकिर,महमूद हसन,विकल प्रधान,हरिओम अवस्थी,राधा सविता,शिवप्रसाद मिश्रा,अबरार अहमद,नरेश चंद्र,संतोष कुमार मिश्रा,मुस्तकीम खान आदि मौजूद रहे।
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
कानपुर देहात: संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकना की प्रधान मोहिनी सिंह के अनुरोध पर,…
कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
This website uses cookies.