मिशन शक्ति अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत व वार्ड में सप्ताह में एक दिन कार्यक्रम किए जाएं आयोजित
शासन के निर्देशन व जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल ने बताया कि जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु आगामी शारदीय नवरात्र के पर्व पर "मिशन शक्ति" के विशेष अभिान (फेज-05) का शुभारम्भ किया गया है। जिसके अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा समन्वय स्थापित कर महिलाओं के संबंध में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाना है

कानपुर देहात। शासन के निर्देशन व जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल ने बताया कि जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु आगामी शारदीय नवरात्र के पर्व पर “मिशन शक्ति” के विशेष अभिान (फेज-05) का शुभारम्भ किया गया है। जिसके अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा समन्वय स्थापित कर महिलाओं के संबंध में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाना है। इसी क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी ने समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया है कि अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत व वार्ड में सप्ताह में एक दिन कार्यक्रम आयोजित किया जाय, जिसमें बीट पुलिस अधिकारी, आंगनबाडी कार्यकत्री, बी०सी० सखी, लेखपाल, ए०एन०एम०, आशा वर्कर, ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार सेवक आदि निर्धारित दिन को उनकी उपस्थिति उस ग्राम, न्याय पचांयत व वार्ड में सुनिश्चित की जाये।
आयोजन में ग्राम प्रधानों, सभासदों में भी समन्वय कर आवश्यक सहयोग लिया जाय। प्रत्येक सप्ताह में आयोजित होने वाले इन कार्यकमों के उपस्थित महिलाओं से आवेदन प्राप्त कर उनका पंजीयन करते हुए उन्हे कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाय। महिला सशक्तीकरण जन जागारण के ये कार्यक्रम समस्त वार्ड व ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किये जायेगें। उन्होंने कहा कि अपने-अपने विकास खण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों में कड़ाई से अनुपालन कराते हुए बैठक की कार्यवाही सुनिश्चित करायें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.