बरौर मर्डर केस : अभी तक बरामद न हो सका प्रीति का मोबाइल
बरौर थाना क्षेत्र के फरजाबाद गांव में हुई प्रीति की हत्या में छह दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। हत्या में अहम कड़ी प्रीति के गायब मोबाइल को भी बरामद नहीं किया जा सका है।
कानपुर देहात,अमन यात्रा : बरौर थाना क्षेत्र के फरजाबाद गांव में हुई प्रीति की हत्या में छह दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। हत्या में अहम कड़ी प्रीति के गायब मोबाइल को भी बरामद नहीं किया जा सका है।
बरौर थाना क्षेत्र के फरजाबाद गांव में सोमवार सुबह शौच के लिए गई गंगाराम संखवार की 18 वर्षीय पुत्री प्रीती देवी की गला घोंटकर व पीटकर हत्या कर दी गई थी। उसका शव गांव से 200 मीटर दूर गांव के ही नरेन्द्र के खेत में मिला था। प्रीति के पिता गंगाराम ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने स्वजनों के अलावा मुंडेरा गांव के कुछ लोगों से पूछताछ की थी पर कुछ खास हाथ नहीं लग सका। वहीं घटना को छह दिन बीतने के बाद प्रीति का मोबाइल आखिर कहां है यह भी नहीं पता चल पाया। सर्विलांस इस मामले में फेल हो गया।
मोबाइल गायब होने का मतलब है कि उसमें कुछ अहम साक्ष्य है जिसे हत्यारा नहीं चाहता था कि किसी के हाथ लगे और इसलिए ही वह उसे ले गया। अभी तक की जांच में पुलिस के लिए राजफाश करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं लग रहा है। थाना प्रभारी श्रीकेश भारती ने बताया कि टीम जांच में जुटी है, राजफाश का पूरा प्रयास है।
Author: AMAN YATRA
SABSE PAHLE