बलवंत सिंह हत्या मामले में तत्कालीन एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम हुए गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में गिरफ्तारी हेतु गठित विशेष टीम द्वारा पुलिस अभिरक्षा में हुई मृत्यु के संबंध में पंजीकृत अभियोग में नामजद वांछित आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।
अमन यात्रा, कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में गिरफ्तारी हेतु गठित विशेष टीम द्वारा पुलिस अभिरक्षा में हुई मृत्यु के संबंध में पंजीकृत अभियोग में नामजद वांछित आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।
बताते चलें कि बीते 13 दिसंबर को शिवली थाना अंतर्गत सरैया लालपुर निवासी अंगद सिंह पुत्र लालसिंह द्वारा रानियां थाने पर अपने भतीजे बलवंत सिंह पुत्र श्याम सिंह की पुलिस द्वारा पीट पीट कर हत्या कर देने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसके संबंध में थाना रनियां पर पांच नामजद समेत अन्य अज्ञात के विरुद्ध धारा 147/302/504/506 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमों का गठन करते हुए अतिशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके संबंध में अकबरपुर कोतवाली पुलिस गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा गुरुवार को नामजद वांछित आरोपी स्वाट टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक प्रशांत गौतम को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।