फोन करने वालों की पहचान होगी आसान, मोबाइल स्क्रीन पर नंबर के साथ दिखेगा नाम
अक्सर अनजान नंबरों से फोन करने वालों की पहचान नहीं होने से यूजर को कई प्रकार की परेशानी होती है लेकिन अब इस समस्या का अंत होने वाला है। कॉल करने वालों की पहचान आसानी से हो इसके लिए अब मोबाइल स्क्रीन पर यूजर के नंबर के साथ नाम भी दिखेगा। टेलिकॉम कम्पनियों ने इसे लेकर हरियाणा और मुम्बई में ट्रायल शुरू कर दिया है। वहीं 15 जुलाई से देश भर में इसे लागू करने की तैयारी है। जिन शहरों में इसके ट्रायल की प्रक्रिया शुरू हुई है वहां टेलीकॉम कंपनियों ने कॉल करने वाले के नंबर के साथ उसका नाम भी दिखाना शुरू कर दिया है

कानपुर देहात। अक्सर अनजान नंबरों से फोन करने वालों की पहचान नहीं होने से यूजर को कई प्रकार की परेशानी होती है लेकिन अब इस समस्या का अंत होने वाला है। कॉल करने वालों की पहचान आसानी से हो इसके लिए अब मोबाइल स्क्रीन पर यूजर के नंबर के साथ नाम भी दिखेगा। टेलिकॉम कम्पनियों ने इसे लेकर हरियाणा और मुम्बई में ट्रायल शुरू कर दिया है। वहीं 15 जुलाई से देश भर में इसे लागू करने की तैयारी है। जिन शहरों में इसके ट्रायल की प्रक्रिया शुरू हुई है वहां टेलीकॉम कंपनियों ने कॉल करने वाले के नंबर के साथ उसका नाम भी दिखाना शुरू कर दिया है। दरअसल बड़ी संख्या में फर्जी कॉल करने वाले सीधे साधे लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। साथ ही कई बार लोगों की पहचान उजागर नहीं होने से यूजर अनजान नम्बरों के फोन उठाने से बचते हैं।
इन स्थितियों में कई लोगों को बड़ी परेशानी होती है। यहां तक कि कुछ ऐसे एप्प मौजूद हैं जिसे लोग मोबाइल में रखते हैं ताकि फोन करने वाले अनजान लोगों को नाम के साथ पहचाना जा सके। ऐसे में अब टेलिकॉम कम्पनियों ने सभी फोन कॉल में यूजर्स के नाम को प्रदर्शित करने की योजना बनाई है। इससे जिसका भी फोन आएगा उसका नाम मोबाइल पर स्वतः आ जायेगा। टेलीकॉम कंपनियों को ऐसा करने के लिए दूरसंचार विभाग द्वारा आदेश दिया गया है। सिम खरीदते वक्त फॉर्म पर दी गई जानकारी के आधार पर कॉल करने वाले का नाम यूजर के मोबाइल पर दिखेगा। यानी किसी ने अगर राजेश कटियार के नाम वाले आधार से सिम खरीदा है तो उसका नाम दूसरे के मोबाइल पर राजेश कटियार के रूप में ही दिखेगा। देश भर में इसे शुरू करने के पहले फिलहाल दो सर्किल मुम्बई और हरियाणा में इसका ट्रायल किया जा रहा है। जुलाई में इसे देश भर में शुरू किया जा सकता है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.