उत्तरप्रदेश
बलिया गोलीकांड पर मायावती का सीएम योगी पर हमला, कहा- सूबे में दम तोड़ चुकी है कानून व्यवस्था
उत्तर प्रदेश के बलिया में गुरुवार को पुलिस अधिकारियों और एसडीएम के सामने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के बलिया में गुरुवार को पुलिस अधिकारियों और एसडीएम के सामने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला दुर्जनपुर के बैरिया का है. यहां कोटे की दो दुकानों का विवाद सुलझाने के लिए सीओ चंद्रकेश सिंह, बीडीओ बैरिया गजेंद्र प्रताप सिंह और एसडीएम सुरेश पाल पहुंचे थे.
विवाद धीरेंद्र सिंह और जयप्रकाश उर्फ गामा पाल के बीच था. गोली लगने के बाद जयप्रकाश को लेकर लोग सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इलाके में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात की गई है. मामले में धीरेंद्र समेत कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मुख्यमंत्री ने एसडीएम, सीओ और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.