G-4NBN9P2G16
कालपी जालौन। बहुजन समाज पार्टी विधानसभा कालपी स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक झांसी मंडल के नवनियुक्त प्रभारी जितेन्द्र संखवार की मौजूदगी में आयोजित की गई। बैठक में पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती का जन्मदिन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाए जाने पर जोर दिया गया। मंगलवार को पूर्व पालिकाध्यक्षा प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार के आवास पर कालपी नगर अगमन पर कार्यकर्ताओ ने नवनियुक्त मंडल प्रभारी का फूल माला पहना कर गर्म जोशी से स्वागत किया।इस अवसर पर बसपा जिलाअध्यक्ष अतर सिंह पाल( जिला पंचायत सदस्य ने संगठन के पदाधिकारियो को दिशा-निर्देश देते हुए बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय अध्यक्षा बहिन कुं मायावती जी का जन्म दिन जिला मुख्यालय उरई मे जनकल्याणकारी दिवस के रूप मे बडी धूमधाम से मनाया जायेगा।
बैठक मे जिला प्रभारी जगजीवन अहिरवार पूर्व प्रतिनिधि चैयरमैन कालपी ने कहा कि हम सब गरीब उपेक्षितो की आबाज बहन कुं मायावती का जन्मदिन बड़ी शिद्दत से उत्साहपूर्ण तैयार है।
जिला प्रभारी डा.देवेन्द्र अहिरवार ने कहा कि बहिन जी हम सब की नेता है।हम सब अपने नेता का जन्मदिन गरीब मजलूम लोगो की मदद कर मनायेगे।मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे मुख्य मण्डल प्रभारी जितेन्द्र संखवार ने कहा कि इस बार जन्मदिन पर कोई केक नही कटेगा बहिन जी के निर्देशानुसार मिष्ठान वितरण किया जाएगा।उन्होंने बताया कि बहिन जी के जीवन संघर्ष को और उत्तर प्रदेश जैसै सूबे मे चार बार की सफल सरकार की नीतियो को जन जन तक पहुंचाना है।वर्तमान दौर मे जो हमारे पूर्वजो का अनादर करके रहे है ऐसी पार्टियो को आने वाले समय मे मुंह तोड जबाब देना है। बिचार गोष्ठी मे उपस्थित जिला प्रभारी अमित भारतीय, पूर्व जिला प्रभारी जितेन्द्र दयालू, बिधान सभा प्रभारी रमेश बालमीक, बिधान सभा अध्यक्ष समीर अकेला, विधान सभा उपाध्यक्ष सिद्धिगोपाल, सज्जन बालमीक ,अंकित अहिरवार,बरकत अली सभासद, चांद दीवान पूर्व नगर अध्यक्ष कालपी, नरेन्द्र कुमार दोहरे, संजय अहिरवार सैक्टर अध्यक्ष कालपी,कृपाशंकर बोस, मोतीलाल, लाला सभासद,दिलीप कुमार, अरविन्द कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More
This website uses cookies.