बहनों ने भाइयों की कलाई में रेशम का धागा बांध कर अपना प्यार लुटाया
भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन परंपरागत हर्षोउल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने भाइयों की कलाई में रेशम का धागा बांध कर अपना प्यार लुटाया।

पुखरायां,अमन यात्रा । भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन परंपरागत हर्षोउल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने भाइयों की कलाई में रेशम का धागा बांध कर अपना प्यार लुटाया। शुक्रवार को भाई शुभ मुहूर्त में राखी बंधवाने अपनी बहनों के घर पहुंचे। रक्षा बंधन पर सुबह 7.30 बजे तक रहा। इस कारण भाइयों को अपनी बहनों के घर अहले सुबह राखी बंधवाने जाना पड़ा। जिन भाइयों की बहनों का घर दूर था, वे शुभ मुहूर्त में राखी बंधवाने को एक दिन पहले ही बहन के घर पहुंच गए। सुबह सात बजे तक पुखरायां व आसपास में बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रेशम का धागा बांध कर उनके दीर्घ जीवन की कामना की।
ये भी पढ़े- धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार
इस अवसर बहनों ने भाई को तिलक लगाकर उनको मिठाई खिलाईं। भाइयों ने बहनों को रक्षा बांधने के बदले उनकी रक्षा का बचन देकर उन्हें उपहार भी दिए। रक्षाबंधन के खास मौके पर मौहर माता मंदिर पर भाई बहनों की भीड़ देखी गई। इस अवसर लोग मंदिर जाकर भगवान शिव का पूजन अर्चन किए। रक्षाबंधन पर बहन से राखी बंधवाने के बाद लोगों ने खीर, पूड़ी, मालपूवा आदि परंपरागत पकवानों को छककर खाया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.