ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। झांसी में एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है।इस्कबाजी के चक्कर में महिला को पहले समझ नहीं आया कि उसकी छोटी छोटी 2 बेटियां भी हैं।वह बड़ी बहन के देवर के साथ प्यार कर बैठी और उसी के साथ भाग गई।
तीन महीने बाद वह घर लौटी तो दोनो पति पत्नी के रूप में रहने लगे।लेकिन थोड़े दिन बाद उसे अपनी दोनों बेटियों की याद सताने लगी।वह प्रेमी को दोनों बेटियों को लाने की गुहार लगाती।पर उसने एक न सुनी।इससे डिप्रेशन में आकर उसने फांसी लगाकर दी दे दी।मामला शाहजहांपुर थाना क्षेत्र का है।शाहजहांपुर के रहने वाले लखन अहिरवार ने बताया कि 10 साल पहले उसकी शादी पिंकी से हुई थी।पिंकी पांच बहनों में दूसरे नंबर की है।इससे छोटी बहन ज्योति 25 वर्ष थी।मेरी शादी के कुछ समय बाद मेरे छोटे भाई सुनील अहिरवार और शाली ज्योति के बीच प्रेम संबंध हो गए।
लेकिन उनकी शादी नही हो पाई।परिवार ने छह साल पहले ज्योति की शादी जालौन के राजा के साथ सीकरी गांव में कर दी।इसके बाद ज्योति की दो बच्चियां हुई।बड़ी बेटी चार साल और ज्योति तीन साल की है।सब कुछ ठीक चल रहा था।अभी सुनील की शादी नहीं हुई थी।हम लोग उसकी शादी करना चाहते थे।लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हो रहा था।करीब छः महीने पहले मेरी पत्नी पिंकी बीमार हो गई।तब देखभाल करने के लिए ज्योति अपने पति के साथ मेरे घर पर आई थी।इसके बाद मौका पाकर ज्योति और सुनील घर से भाग गए थे।करीब तीन महीने बाद दोनों घर लौटे थे और पति पत्नी बनकर घर पर रहने लगे थे।ज्योति की दोनों बेटियां अपने पहले पति के पास थीं।
मंगलवार रात सुनील और ज्योति कमरे में सोने चले गए।जबकि वह परिवार के साथ दूसरे कमरे में सोया हुआ था।देर रात सुनील जोर जोर से चिल्लाने लगा।तब मेरी पत्नी पिंकी उसके कमरे में गई।वहां ज्योति रस्सी से फंदा बनाकर लटकी हुई थी।शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।शाहजहांपुर थाना प्रभारी सुदीप मिश्रा ने बताया कि ज्योति अपनी दोनों बेटियों से नहीं मिल पा रही थी।उसे दोनों बच्चियों की याद सताने लगी थी।उसने प्रेमी सुनील को कई बार बेटियों को लाने ले लिए कहा लेकिन उसने एक नहीं सुनी।मंगलवार रात को इसी बात को लेकर दोनों के बीच में विवाद हो गया और ज्योति ने फांसी लगाकर जान दे दी।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर देहात। जनपद के युवा समाजसेवी आयुष त्रिवेदी ने अपने उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों से पूरे…
कानपुर देहात। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : स्नातक क्षेत्र के विधायक अरुण पाठक ने कहा है कि…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा…
पुखरायां, कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश ब्रह्म समाज सेवा संस्था के पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं की…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। जिले के विभिन्न स्कूलों में मंगलवार से नया सत्र शुरू हो गया…
This website uses cookies.