बहराइच के बाद सीतापुर में भेड़िए का आतंक,हमले से वृद्ध महिला की मौत,छह घायल

उत्तर प्रदेश में आदमखोर भेड़ियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।बहराइच के बाद सीतापुर में भी आदमखोर भेड़िये के हमले से लोगों में दहशत फैल गई है।जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र में तीन दिन के अंतराल पर भेड़िए ने कई लोगों पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं।

एजेंसी, सीतापुर। उत्तर प्रदेश में आदमखोर भेड़ियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।बहराइच के बाद सीतापुर में भी आदमखोर भेड़िये के हमले से लोगों में दहशत फैल गई है।जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र में तीन दिन के अंतराल पर भेड़िए ने कई लोगों पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं।भेड़िए के हमले में एक वृद्धा की मौत हो गई जबकि चार बच्चों समेत पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। एक बकरे को भी भेड़िए ने निवाला बनाया है।आदमखोर भेड़िया इलाके में आतंक का पर्याय बना हुआ है।लोग झुंड बनाकर लाठी-डंडों से लैस होकर बाहर निकल रहे हैं।बच्चों और जानवरों को घरों में कैद कर रखा है। वहीं वन विभाग घटनाओं से अनभिज्ञता जता रहा है।

बहराइच में आदमखोर भेड़ियों ने पिछले काफी दिनों से आतंक मचा रखा है।भेड़ियों के हमलों की गूंज मुख्यमंत्री के दरबार तक पहुंच चुकी है।बहराइच से सटे सीतापुर जिले में भी अब आदमखोर भेड़िए की आमद हो गई है।सदरपुर थाना क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से भेड़िए की दहशत है।भेड़िए ने यहां मासूमों समेत कई लोगों पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। सबसे पहले सोमवार की शाम भेड़िए ने एक वृद्धा को शिकार बनाया।भरथरी गांव की रहने वाली 80 वर्षीय सैफुल्ला पर भेड़िए ने उस समय हमला किया जब वह शौच के लिए अकेली खेतों की ओर गई थी।भेड़िए के हमले में बुजुर्ग सैफुल्ला की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतका सैफुल्ला के दामाद शरीफ ने बताया कि एक ही बेटी होने के कारण वह अकेली ही रहती थी। काफी देर तक जब वह नित्यक्रिया से वापस नहीं लौटी तो पड़ोसियों को चिंता हुई। तलाश करने पर गांव के बाहर वृद्धा का शव पड़ा मिला।गले पर पंजे के निशान थे।शरीफ ने बताया कि वन विभाग व पुलिस को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया था।

अगले दिन इसी गांव के वसीम का लड़का बकरा चराने खेत गया था। वसीम ने बताया कि अचानक भेड़िए ने बकरे पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।भेड़िया देख सभी भाग खड़े हुए। धरमपुर के अतीक ने बताया कि दोपहर के समय आम की बाग में उसे भेड़िया दिखाई दिया। इस पर शोर मचाते हुए वह गांव की तरफ भागा। गांव से लोगों को आते देख भेड़िया खेतों में घुस गया।

शौच गई 50 वर्षीय कैसरजहां,पीपा पुल पर जा रहे 35 वर्षीय मोहम्मद शफी,नदी के किनारे खेल रहे 6 वर्षीय सरफराज,3 वर्षीय नाहिद, बाजार के पास 10 वर्षीय मंजीत और 8 वर्षीय कन्हैया पर एक के बाद एक सिलसिलेवार हमले भेड़िए ने किए। यह सभी भेड़िए के हमले में घायल हुए हैं।

वन क्षेत्राधिकारी विक्रम जीत सिंह का कहना है कि ग्रामीणों ने इन घटनाओं की कोई सूचना नहीं दी। अगर सूचना देते तो विभाग कार्यवाही जरूर करता। इन सभी मामलों की जांच करवाएंगे। एक टीम भेजकर पूरे मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात: एसपी अरविंद मिश्र ने किया देवराहट थाने का औचक निरीक्षण

कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात, अरविंद मिश्र ने आज थाना देवराहट का औचक निरीक्षण…

52 minutes ago

मर्जर का मर्ज गरीबों को कर देगा शिक्षा से वंचित

राजेश कटियार,कानपुर देहात। मर्जर और पेयरिंग को लेकर चल रही बहस में कुछ लोग इतने…

2 hours ago

जिलाधिकारी की पहल से आठ वर्षीय कशिश को मिला मां का घर और सहारा

कानपुर – जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई ने आठ वर्षीय…

2 hours ago

कानपुर देहात: चोरी का ऑटो बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

कानपुर देहात पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी…

2 hours ago

अमरौधा में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला: 340 मरीजों को मिली मुफ्त दवाएं

अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर आज आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले…

3 hours ago

कानपुर देहात में कोल्ड ड्रिंक पीने से मना करने पर लाठी डंडों हमला,फायरिंग

पुखरायां।कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के ग्राम बलियापुर में कोल्ड ड्रिंक पीने से मना…

3 hours ago

This website uses cookies.