बहराइच, अमन यात्रा । जिले में एंबुलेंस सेवा का हाल बेहाल है। लोगों के लिए जीवनदायिनी कही जाने वाली एंबुलेंस सेवा बद से बदतर हालत में पहुंच गई है। इसको लेकर शिकायतें भी होती रहती हैं, फिर भी हालत जस की तस बना हुआ है। बेहाल हो रही एंबुलेंस का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। हालात ये है कि मरीजों को लेकर जा रही एंबुलेंस को ट्रैक्टर से खींचना पड़ता है तो कहीं वाहन में मरीज की जगह मोटरसाइकिल ढोने का काम किया जा रहा है।