बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने माती मुख्यालय में किया धरना प्रदर्शन,महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने माती मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विरोधी टिप्पणी के संबंध मे महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा

पुखरायां।बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने माती मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विरोधी टिप्पणी के संबंध मे महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।जिसमें कहा गया कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के मूल निर्माता एवं करोड़ों बहुजनों के मसीहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रति अमर्यादित एवं उपहासपूर्ण शब्दों का प्रयोग किया गया है।यह न केवल अशोभनीय है बल्कि बाबा साहब के प्रति गहरी संवेदनहीनता व जातिवादी मानसिकता को प्रदर्शित करता है।इससे बहुजन समाज के आत्मसम्मान व स्वाभिमान को काफी ठेस पहुंची है और इसको लेकर समाज के हर वर्ग के बीच काफी रोष व आक्रोश व्याप्त है।
इस मौके पर मुख्य मंडल प्रभारी कानपुर मंडल जीतेंद्र संखवार,मुकेश कठेरिया,ज्ञानचंद्र संखवार,जानसन संखवार,रामशरण वर्मा,लाल मोहम्मद,रामप्रकाश निराला,जवाहर संखवार,धर्मेंद्र संखवार,उदय पाल,तौफीक कुरैशी,जगमोहन पाल,अरुण कटियार,प्रदीप मिश्रा,लालाराम,बेचेलाल कठेरिया,रामस्वरूप अटल,वीरेंद्र संखवार,बृजेंद्र सँखवार,दर्शन संखवार,मानिक चंद्र दोहरे,संजय सचान,बउआ त्रिवेदी,महबूब खान,सत्येंद्र पाल,शिवप्रकाश उर्फ शिवा गुर्जर,पूनम संखवार,मीरा गौतम,मानसिंह कठेरिया,रामाधार संखवार,रणधीर गौतम समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.