बांदा, अमन यात्रा।  शहर कोतवाली क्षेत्र की बलखंडी नाका चौकी के पास रहने वाले होटल मालिक प्रदीप कृष्ण के घर से हीरे-जवाहरात समेत करीब एक करोड़ रुपये की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए नौकर को गिरफ्तार किया। व्यवसायी परिवार के साथ दस दिन पहले घूमने गए थे, तभी घर की रखवाली करने वाले सर्वोदय नगर चिल्ला रोड निवासी नौकर रविराज धूरिया ने अलमारी खोल चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

बिना मुकदमा दर्ज किए हो गया खुलासा: वापस लौटे होटल संचालक ने पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद एसओजी टीम को लगा दिया गया, हालांकि पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। बुधवार की रात संदेह के आधार पर पुलिस ने नौकर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने घटना कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर घर से हीरे जड़ित हार और अन्य जेवरात बरामद कर लिए गए हैं।