घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के पतारा कस्बा स्थित एक बाइक एजेंसी में खिड़की काटकर अंदर घुसे चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सुबह कर्मचारी जब एजेंसी खोलने पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। कर्मचारियों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक एजेंसी में लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे जांच पड़ताल की है। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार पतारा कस्बा स्थित मुख्य मार्ग में प्रशांत उर्फ राहुल,राहुल मोटर्स के नाम से हीरो मोटरसाइकिल की एजेंसी लिए हुए हैं।शनिवार को साप्ताहिक बंदी रहती है।
ये भी पढ़े- नृत्य करने से रचनात्मकता और व्यक्तिगत विकास में सहायता मिलती है : समाजसेवी सुमित
जिसके चलते बाइक एजेंसी बंद थी। राहुल के अनुसार रविवार सुबह जब कर्मचारी एजेंसी खोलने पहुंचे तो अंदर कैश काउंटर समेत अन्य काउंटर के दरवाजे खुले देखा, चोरी की आशंका में कर्मचारियों ने सूचना फोन कर राहुल को दी। साथ ही 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए घाटमपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह एवं पतारा चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह भी मौके पर पहुंचे और मौजूद कर्मचारियों से घटना की जानकारी की। बताया गया घटना की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में कैद चोरों की जानकारी जुटाई जा रही है।
जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। वही दुकान मालिक द्वारा बताया गया कि धनतेरस में बाइक एजेंसी में स्कीम चलाई गई थी। जिसमें मोटरसाइकिल की प्रत्येक खरीद पर एक सिक्का गिफ्ट के स्वरूप ग्राहकों को देना था।जिसका वितरण 20 तारीख को किया जाना था। चोरों ने काउंटर की रैंक मे रख्खा ₹40हजार नगद और ग्राहकों को इनाम के तौर पर देने के लिए रखे गए सोने के 70 सिक्के चोर काउंटर की रेट तोड़कर चोरी करके ले गए हैं।
कानपुर देहात में बीती मंगलवार की देर शाम सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों…
कानपुर देहात में एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने फरार…
पुखरायां।कानपुर देहात में मंगलवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक बाइक सवार युवक…
कानपुर देहात। परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र 2025-26 में…
इटावा।इटावा महोत्सव में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई।सोमवार की रात को…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर कस्बे में श्रीराम बाजार धनुष यज्ञ लीला समिति के तत्वाधान में…
This website uses cookies.