सचिन सिंह , सरवनखेड़ा। गजनेर थाना क्षेत्र के सरवनखेड़ा कस्बे में बाइक और लोडर की आमने-सामने जोरदार भिंडत हो गई। रायपुर से मूसानगर वह नबीपुर से घाटमपुर की ओर इसमें आए दिन जाम लगा रहता है ओवरलोडिंग वाहन भी चलते हैं पर इस पर कोई कार्यवाही नहीं होती। बताते चलें कि गजनेर में वाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये घटना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ एक युवक कि मौत हो गई । जब कि लोडर के चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर मारपीट कर मरणासन्न कर दिया है जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं एक की हालत गंभीर होने पर कानपुर हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। जिसकी हालत गंभीर बताई जाती है। गजनेर थाना क्षेत्र के सरवनखेड़ा कस्बे चौराहे के पास आज मंगलवार शाम को गजनेर रायपुर मार्ग बाबा बजरंग बली मंदिर के सामने भूसा से लदे लोडर से बाइक सवार तीन युवकों की आमने सामने जोरदार टककर हो गई बताया जाता है। टक्कर इतनी तेज थी कि दूर तक आवाज गई थी। जिसे सुनकर लोग दौडे जिसमे सवार सभी घायल हो गये जिन्हें लोगों ने सम्हाला और गजनेर पुलिस को सूचना दी।
ये भी पढ़े- रिटर्न डीजल चोरी-2 : मुक्तापुर में 140 लीटर चोरी का डीजल बरामद
बताया जाता है कि लोडर भगीरथापुर गाँव से भूसा लेकर कानपुर जा रहा था जिसमें आदित्य(40) पुत्र मेवालाल सवार था वहीं सरवनखेड़ा कस्बे से आ रहें बाइक सवार से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें राजकुमार पुत्र अमर सिंह , राम जी (30) पुत्र बड़ेलाल , संतोष(40) पुत्र मुंशी तीनो शंकरपुर गाँव निवासी है। और सरवनखेड़ा किसी काम से आये थे वहीं दुर्घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पामा चौकी इंचार्ज गजेन्द्र पाल ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थय केंद्र सरवनखेड़ा ले गए जहाँ डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया वहीं राजकुमार (20) पुत्र अमर सिंह निवासी शंकरपुर को जिला अस्पताल में डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया। मृतक चार भाइयों में तीसरे नम्बर था।म्रतक के भाई अमीन सिंह महेंद्र सिंह व बउआ सिंह हैं। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।
उधर घटना के बाद ग्रामीणों ने लोडर चालक भागीरथ पुर गांव निवासी अमित पुत्र मेवालाल को पकड़ कर जमकर पिटाई कर मरणासन्न कर दिया जिसकी हालत नाजुक बताई जाती है और बताया जाता है कि परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस संबंध में गजनेर थाना प्रभारी सुरजीत ने बताया कि एक्सीडेंट का मामला है। एक युवक राजकुमार की मौत हो गई है। अभी कोई शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। लोडर को हिरासत में लिया गया है। वहीं कस्बे के लोगों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर आटो वालों का कब्जा रहने के कारण अतिक्रमण की वजह से दुर्घटनाएं होती है और पर प्रशासन चुप रहता है।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.