कानपुर देहात

बाइक और लोडर की आमने-सामने जोरदार भिंडत, तीन गंभीर रूप से घायल, एक की मौत

गजनेर थाना क्षेत्र के सरवनखेड़ा कस्बे में बाइक और लोडर की आमने-सामने जोरदार भिंडत हो गई। रायपुर से मूसानगर वह नबीपुर से घाटमपुर की ओर इसमें आए दिन जाम लगा रहता है ओवरलोडिंग वाहन भी चलते हैं पर इस पर कोई कार्यवाही नहीं होती।

सचिन सिंह , सरवनखेड़ा। गजनेर थाना क्षेत्र के सरवनखेड़ा कस्बे में बाइक और लोडर की आमने-सामने जोरदार भिंडत हो गई। रायपुर से मूसानगर वह नबीपुर से घाटमपुर की ओर इसमें आए दिन जाम लगा रहता है ओवरलोडिंग वाहन भी चलते हैं पर इस पर कोई कार्यवाही नहीं होती।  बताते चलें कि गजनेर में वाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये घटना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ एक युवक कि मौत हो गई । जब कि लोडर के चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर मारपीट कर मरणासन्न कर दिया है जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं एक की हालत गंभीर होने पर कानपुर हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। जिसकी हालत गंभीर बताई जाती है। गजनेर थाना क्षेत्र के सरवनखेड़ा कस्बे चौराहे के पास आज मंगलवार शाम को गजनेर रायपुर मार्ग बाबा बजरंग बली मंदिर के सामने भूसा से लदे लोडर से बाइक सवार तीन युवकों की आमने सामने जोरदार टककर हो गई बताया जाता है। टक्कर इतनी तेज थी कि दूर तक आवाज गई थी। जिसे सुनकर लोग दौडे जिसमे सवार सभी घायल हो गये जिन्हें लोगों ने सम्हाला और गजनेर पुलिस को सूचना दी।

  ये भी पढ़े-   रिटर्न डीजल चोरी-2 : मुक्तापुर में 140 लीटर चोरी का डीजल बरामद     

बताया जाता है कि लोडर भगीरथापुर गाँव से भूसा लेकर कानपुर जा रहा था जिसमें आदित्य(40) पुत्र मेवालाल सवार था वहीं सरवनखेड़ा कस्बे से आ रहें बाइक सवार से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें राजकुमार पुत्र अमर सिंह , राम जी (30) पुत्र बड़ेलाल , संतोष(40) पुत्र मुंशी तीनो शंकरपुर गाँव निवासी है। और सरवनखेड़ा किसी काम से आये थे वहीं दुर्घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पामा चौकी इंचार्ज गजेन्द्र पाल ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थय केंद्र सरवनखेड़ा ले गए जहाँ डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया वहीं राजकुमार (20) पुत्र अमर सिंह निवासी शंकरपुर को जिला अस्पताल में डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया। मृतक चार भाइयों में तीसरे नम्बर था।म्रतक के भाई अमीन सिंह महेंद्र सिंह व बउआ सिंह हैं। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।

उधर घटना के बाद ग्रामीणों ने लोडर चालक भागीरथ पुर गांव निवासी अमित पुत्र मेवालाल को पकड़ कर जमकर पिटाई कर मरणासन्न कर दिया जिसकी हालत नाजुक बताई जाती है और बताया जाता है कि परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस संबंध में गजनेर थाना प्रभारी सुरजीत ने बताया कि एक्सीडेंट का मामला है। एक युवक राजकुमार की मौत हो गई है। अभी कोई शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। लोडर को हिरासत में लिया गया है। वहीं कस्बे के लोगों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर आटो वालों का कब्जा रहने के कारण अतिक्रमण की वजह से दुर्घटनाएं होती है और पर प्रशासन चुप रहता है।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात: भाई ने पैसों के लिए की मां की हत्या,आरोपी फरार

राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…

8 hours ago

रनिया के कॉलेज में ‘मिशन शक्ति’ की गूंज: छात्रों को बताया साइबर अपराध से लड़ने का तरीका

कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…

9 hours ago

रनियां: बंद पड़ी फैक्ट्री में मिला अज्ञात शव, हत्या की आशंका

कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…

9 hours ago

उर्वरक केंद्रों पर उप कृषि निदेशक का छापा, खाद वितरण में गड़बड़ी पर लगाई फटकार

कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…

10 hours ago

पुखरायां में छात्र ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…

10 hours ago

रसूलाबाद में लाखों की चोरी: घर में सेंधमारी कर उड़ाए जेवर और नगदी

कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…

10 hours ago

This website uses cookies.