गांवों में छोटी मोटी समस्याओं का समाधान आपस में मिल बैठकर करवायें : नवागंतुक सीओ
गांवों में छोटी मोटी समस्याओं का समाधान आपस में मिल बैठकर करवा दें। कोई समस्या होती है तो निसंकोच संपर्क कर सकते हैं। यह बात नवागंतुक सीओ ने सर्किल के ग्राम प्रधानों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक के दौरान कही।

जालौन(उरई)। गांवों में छोटी मोटी समस्याओं का समाधान आपस में मिल बैठकर करवा दें। कोई समस्या होती है तो निसंकोच संपर्क कर सकते हैं। यह बात नवागंतुक सीओ ने सर्किल के ग्राम प्रधानों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक के दौरान कही।
नवागंतुक सीओ उमेश पांडेय ने सर्किल क्षेत्र के ग्राम प्रधानों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ कोतवाली परिसर में बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ ने कहा कि गांवों में अक्सर विवाद छोटी मोटी समस्याओं को लेकर होते हैं। इन समस्याओं का समाधान गांवों में ही आपसी सहमति के आधार पर हो सकता है। प्रधान दोनों पक्षों के बीच सहमति बना सकते हैं। यदि इसके बाद भी समस्या का समाधान न हो तो पुलिस की सहायता ले सकते हैं। बताया कि गांवों में किसी भी प्रकार से अशांति न फैलने दें। अफवाहों से बचें और दूसरों को भी बचने के प्रेरित करें। यदि कोई अराजक तत्व गांव में किसी भी प्रकार से कोई अराजकता फैलाता है तो पुलिस को सूचना दें, पुलिस ऐसे व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करेगी। उन्होंने अपील की कि यदि गांव में कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है अथवा कोई ऐसा कार्य करता है तो कानून के खिलाफ है तो उसकी भी जानकारी पुलिस तक पहुंचाएं। ताकि ऐसे समाजविरोधी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इस मौके पर आशू तिवारी छिरिया सलेमपुर, अमित मलकपुरा, राघवेंद्र सिंह धनौरा कलां, शिवकुमार खनुआं, अविनाश प्रताप, आलोक कुमार आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.