बाघपुर चौकी प्रभारी ने शराब चेकिंग अभियान चलाया, मचा हडकम्प
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शिवली कोतवाली क्षेत्र के बाघपुर चौकी प्रभारी ने शराब चेकिंग अभियान चलाया शराब चेकिंग अभियान चलते शराबियों में हड़कंप मच गया
शिवली,अमन यात्रा।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शिवली कोतवाली क्षेत्र के बाघपुर चौकी प्रभारी ने शराब चेकिंग अभियान चलाया शराब चेकिंग अभियान चलते शराबियों में हड़कंप मच गया. चौकी प्रभारी ने सार्वजनिक जगहों पर शराब ना पीने की शराबियों को निर्देश दिए वही शराब ठेकों पर शराब स्टॉक व बोतलों की सील चेक की।
जनपद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाईं के निर्देश पर शिवली कोतवाली क्षेत्र में शराब ठेकों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया पुलिस ने शराब ठेकों पर रखें शराब स्टॉक का निरीक्षण किया साथ ही मिलावटी दारू ना बेचने की सेल्समैन को सख्त हिदायत दी मिलावटी दारू की सूचना मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है । होली महापर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही मिलावट खोर अपनी मिलावटी शराब बेचने में लग चुके हैं पुलिस भी मिलावटी शराब के रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चला रही है.
सोमवार की रात बाघपुर चौकी प्रभारी अमरेंद्र सिंह ने शराब ठेकों पर पहुंचकर शराब चेकिंग अभियान चलाया शराबियों को सार्वजनिक जगहों पर शराब न पीने की निर्देश दिए साथ ही शराब ठेके के सेल्समैन को मिलावटी शराब ना बेचने की सख्त हिदायत दी है शराब ठेके पर पुलिस के पहुंचते ही शराबी ख़सकतें बने । पुलिस लगातार शराब ठेकों को पर चेकिंग अभियान चला रही है जिससे मिलावटी शराब में रोक लगाई जा सके ।